एलन का नौकरी से मोह भंग: टेस्ला के 12 अरब डॉलर के शेयर बेचने के बाद CEO एलन मस्क ने कहा- नौकरी छोड़ना चाहता हूं
- Hindi News
- Tech auto
- Thinking Of Quitting My Jobs: Elon Musk Posts On Twitter, Gets A Coaching Offer
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी नौकरी छोड़ कर फुलटाइम इन्फ्लुएंसर बनने की प्लान बना रहे हैं। मस्क ने ट्वीट में कहा, “अपनी नौकरी छोड़ने और फुलटाइम इन्फ्लुएंसर बनने के बारे में सोच रहा हूं।” टेस्ला और स्पेसएक्स चीफ के इस नए ट्वीट लाखों लोगों के रिएक्शन आ चुके हैं। एलन मस्क अब तक कंपनी के करीब 12 अरब डॉलर (करीब 91,000 करोड़ रुपए) के शेयर बेच चुके हैं।
एलन मस्क के ट्विट पर रिप्लाई
- मस्क के ट्वीट को वनप्लस और नथिंग के को-फाउंडर कार्ल पेई ने ट्वीट का रिप्लाई देते हुए कहा है कि आप पहले से ही एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं।’ वहीं एक ट्विटर यूजर ने कहा, “आपको निश्चित रूप से कोशिश करनी चाहिए। यह निर्णय लेने के बाद आप कहां रहेंगे।”
- एक अन्य यूजर लिखता है “अपने खुद के बाल कैसे काटें, इस पर आपके यूट्यूब ट्यूटोरियल का इंतजार कर रहा हूं।” मस्क ने इससे पहले सोमवार को ट्वीट किया कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंजीनियरों को काम पर रख रहे हैं, जो AI के जरिए रोजाना की दिक्कतों को हल करने का शौक रखते हैं।
- मस्क ने नौकरी के लिए ऐप्लीकेशन करने के लिए एक लिंक के साथ ट्वीट किया, “हमेशा की तरह, टेस्ला AI इंजीनियरों की तलाश में है, जो उन समस्याओं को हल करने की परवाह करते हैं जो सीधे लोगों के जीवन को प्रभावित करती हैं।” इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार नाम, ईमेल, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर या AI में किए गए असाधारण काम जैसे क्षेत्रों को भरकर, PDF फोर्मेट में अपना रिज्यूम छोड़कर और अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
टेस्ला में अपने अरबों के शेयर बेचे
गौरतलब है कि एलन मस्क हाल ही में टेस्ला में अपने लाखों शेयर बेचने के चलते भी चर्चा में रहे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने दो बार में अपनी कंपनी के करीब 92 लाख शेयर बेचे थे, जिनकी कुल वैल्यू 9.9 अरब डॉलर है।
शेयर बिक्री से पहले ट्विटर पर मांगी थी राय
कंपनी में अपने शेयर बेचने से पहले एलन मस्क ने बीते 6 नवंबर को ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से टेस्ला कंपनी में 10% की हिस्सेदारी को बेचने पर राय मांगी थी। इसमें ज्यादातर फॉलोअर्स ने मस्क के निर्णय के सपोर्ट में वोट किया था।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.