नए बजट 4K टीवी लॉन्च: दाइवा ने 43 और 55 इंच साइज के दो टीवी लॉन्च किए, ये LG के वेब OS पर रन करेंगे
- Hindi News
- Tech auto
- Daiwa 4K UHD Smart TVs In 43 Inch, 55 Inch Display Sizes Launched In India: Price, Specifications
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
दाइवा (Daiwa) ने भारतीय बाजार में नए बजट 4K टीवी लॉन्च किए हैं। नए टीवी को 43-इंच और 55-इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। टीवी का मॉडल नंबर D43U1WOS है। ये टीवी LG के वेब ऑपरेटिंग सिस्टम TV पर रन करता है। इसमें ThinQ AI वॉइस फीचर्स भी मिलेगा। दोनों मॉडल स्पोर्ट्स बेजल-लेस डिजाइन, मोशन इस्टिमेशन मोशन कंपनसेशन (MEMC), HDR10, डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करते हैं। टीवी के साथ मैजिक रिमोट भी मिलेगा।
दाइवा 4K UHD स्मार्ट TV की कीमत
43-इंच स्क्रीन साइज D43U1WOS मॉडल की कीमत 34,999 रुपए है। वहीं, 55-इंच स्क्रीन साइज D55U1WOS मॉडल की कीमत 49,999 रुपए है। इस टीवी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ग्राहकों को एक साल की कम्प्लीट वारंटी और एक साल की पैनल वारंटी भी दे रही है।
दाइवा 4K UHD स्मार्ट TV के फीचर्स
- दाइवा 4K UHD स्मार्ट TV D43U1WOS और दाइवा 4K UHD स्मार्ट TV D55U1WOS में अल्ट्रा-HD 4K (3,840×2,160 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है। इनकी स्क्रीन साइज 43-इंच और 55-इंच है। दोनों 1.07 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करते हैं। ये HDR10 को सपोर्ट करते हैं। इनकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स हैं। दोनों टीवी में 96% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया है। इनके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है।
- ये टीवी LG के वेब ऑपरेटिंग सिस्टम TV पर रन करेंगे। इसमें ThinQ AI वॉइस फीचर्स भी मिलेगा। दोनों टीवी में AI क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1.5GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। इसमें ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) दिया है। इसकी मदद से गेमिंग का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इसमें एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट भी दिया है। ऑडियो के लिए इनमें 20 वॉट का सराउंड साउंड बॉक्स स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो साउंड टेक्नोलॉजी दी है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड Wi-Fi, टू-वे ब्लूटूथ v5, तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और मिराकास्ट ऑप्शन दिया है। टीवी के साथ कंपनी मैजिक रिमोट दे रही है। ये रिमोट एयर माउस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसके बीच में स्क्रॉल व्हील दिया है। इसमें डेडीकेटेड वॉयस असिस्टेंट बटन दिया है। टीवी में प्री-इन्स्टॉल OTT ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार भी दिए हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.