सबसे बड़ा IPO सुपर फ्लॉप: 2 दिनों में पेटीएम 33% टूटा, एंकर निवेशक फंसे,विजय शेखर शर्मा के नेटवर्थ में 10 हजार करोड़ की कमी
- Hindi News
- Business
- Paytm Stock Fell 39% In Two Days, Fears Of Further Decline, Paytm Share Price, Paytm Share
मुंबई10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सबसे बड़ा IPO लाने वाली पेटीएम के शेयर की पिटाई जारी है। पेटीएम का शेयर लिस्टिंग के दूसरे दिन यानी सोमवार को 16% तक टूटा। यानी 2 दिनों में ही इश्यू प्राइस की तुलना में निवेशकों को 39% तक का नुकसान हुआ। हालांकि बाजार बंद होने पर शेयर 13% टूटकर 1,360 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह से दो दिनों में 33% यह शेयर टूटा।
पैरेंट कंपनी वन97 के नाम से लिस्टेड है
पेटीएम, शेयर बाजार में अपनी पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के नाम से लिस्टेड है। इसके सीईओ विजय शेखर शर्मा के नेटवर्थ में 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमी आई है। उधर एंकर निवेशक इसमें बुरे फंस गए हैं। क्योंकि वे 30 दिन तक इस शेयर को नहीं बेच सकते हैं। उनका निवेश 30 दिन तक लॉक इन रहता है। एंकर निवेशकों में बड़े-बड़े निवेशक पैसा लगाते हैं। ये निवेशक इश्यू से एक दिन पहले निवेश करते हैं। एंकर निवेशकों ने 8,325 करोड़ रुपए पेटीएम में लगाया है।
मार्केट कैप 82 हजार करोड़ रुपए
इसका मार्केट कैप 88 हजार करोड़ रुपए हो गया है। हालांकि दिन में यह 82 हजार करोड़ रुपए तक चला गया था। यानी यह अगर अपने IPO के प्राइस पर लिस्ट होता तब इसका मार्केट कैप 1.48 लाख करोड़ रुपए होता। इसका मार्केट कैप गुरुवार को 1.27 लाख करोड़ रुपए तक गया था। तब से देखें तो अब तक दो दिनों में इसमें 42 हजार करोड़ रुपए की कमी आई है।
पहले दिन लोअर सर्किट पर बंद हुआ था शेयर
पहले दिन यानी गुरुवार को लिस्टिंग के बाद यह शेयर 20% के लोअर सर्किट के साथ बंद हुआ था। लोअर सर्किट मतलब, एक दिन में उससे ज्यादा गिरावट शेयर के भाव में नहीं हो सकती है। सोमवार को भी यही हालत है। करीबन 16% तक शेयर टूट चुका है। यह 1,314 रुपए पर पहुंच गया है। लोअर सर्किट का इसका भाव 1,251 रुपए का है। जानकार मान रहे हैं कि यह इस भाव तक शाम तक जा सकता है।
1200 रुपए तक जा सकता है शेयर
ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने कहा है कि पेटीएम के स्टॉक में यहां से 44% की गिरावट आ सकती है। यह शेयर 1,200 रुपए तक जा सकता है। इसका मतलब यह हुआ की निवेशकों को आगे भी इसमें घाटा मिलने की संभावना है। हालांकि यह शेयर आज 1,283 रुए तक चला गया। इसने कहा है कि कंपनी को फायदा में आना उसके लिए बहुत बड़ी चुनौती है। साथ ही रेगुलेशन और कंपटीशन भी इसके लिए चिंता का विषय है।
काफी ज्यादा वैल्यूएशन
पेटीएम का वैल्यूएशन काफी महंगा है। इसने कहा है कि रिजर्व बैंक जल्द ही फिनटेक के लिए बाय नाऊ, पे लेटर पर रेगुलेशन ला सकता है। इस ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि अपनी स्थापना से लेकर अब तक पेटीएम ने 19 हजार करोड़ रुपए की रकम जुटाई। यह सभी रकम घाटे में इस समय है। पेटीएम की तर्ज पर अगर इसके सेक्टर की ग्लोबल कंपनियों की तुलना करें तो पेटीएम अपनी बिक्री के अनुपात में 33.53 गुना महंगे पर है। जबकि आफ्टरपे 35.87 गुना, अफर्म 23.31 गुना, पेपल 9.25 गुना, मास्टरकार्ड 18.93 गुना और वीजा का शेयर 16.22 गुना पर कारोबार कर रहा है।
मार्केट कैप में सबसे पीछे
मार्केट कैप में पेटीएम सबसे पीछे है। वीजा का मार्केट कैप 438 अरब डॉलर, मास्टरकार्ड का 334 अरब डॉलर, पेपल का 227 अरब डॉलर, अफर्म का 38 अरब डॉलर और पेटीएम का 13 अरब डॉलर मार्केट कैप है। यहां तक कि घरेलू बाजार में लिस्टेड स्टार्टअप नायका और जोमैटो की तुलना में भी इसका मार्केट कैप काफी कम है।
अब तक का सबसे बड़ा IPO
पेटीएम का 18,300 करोड़ रुपए का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO है। कंपनी ने नए इक्विटी शेयर जारी करके 8,300 करोड़ रुपए जुटाए और मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों ने 10,000 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। पेटीएम का IPO 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी को 4.83 करोड़ शेयरों के मुकाबले 9.14 करोड़ शेयरों की बोलियां मिली थीं। रिटेल निवेशकों का कोटा 1.66 गुना भरा था।
घरेलू निवेशक खरीदने से बच रहे हैं
जानकारी के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशक इस शेयर को खरीदने से बच रहे हैं। उनका मानना है कि शेयर काफी महंगे वैल्यूएशन पर है। इस समय इसका वैल्यूएशन 12 अरब डॉलर से भी नीचे आ गया है। जबकि कंपनी इसे 20 अरब डॉलर का वैल्यूएशन मान रही थी। ज्यादातर निवेशक अब घाटे में ही इस शेयर को बेच रहे हैं। ब्रोकरेज हाउसों का मानना है कि जो लोग कम समय के लिए इसमें हैं वे निकल जाएँ। जिनको लंबे समय तक रहना है, वे इसमें रह सकते हैँ।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.