चैंपियन खिलाड़ी ने खुद दिया जिंदा होने का सबूत: फर्जी निकली निशा दहिया की हत्या की खबर, खुद किया वीडियो शेयर
- Hindi News
- Sports
- The News Of Nisha Dahiya’s Murder Turned Out To Be Fake, Shared The Video Itself And Said I Am Alive
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंडर-23 विश्व चैपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम करने वाली निशा दहिया और उनके भाई की गोली मारकर हत्या की खबर फर्जी निकली है। निशा ने खुद वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘मैं सीनियर नेशनल खेलने के लिए गोंडा में हूं। मैं ठीक हूं। यह एक फेक न्यूज है।’
हाल ही में अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीता था
निशा ने हाल ही में अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में 65 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी प्रशंसा भी की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘शिवानी, अंजू, दिव्या, राधिका और निशा ने बेलग्रेड में रेसलिंग चैंपियनशिप में मेडल जीता है। इनका प्रदर्शन कमाल का है और यह आने वाले समय में देश के लिए और उपलब्धियां हासिल करने वाली हैं। मैं उनको बहुत बधाई देता हूं।
सोनीपत में सुशील कुमार कुश्ती एकेडमी में कोच ने ही मारीं गोलियां, मां की हालत गंभीर
जिसकी हत्या की गई वो दूसरी निशा
बता दें, जिस पहलवान की गोली मारकर हत्या की गई है। वो एक नई खिलाड़ी हैं। उनका नाम भी निशा दहिया है। भारतीय टीम के कोच ने कहा, ‘सोनीपत में जिस पहलवान की हत्या की गई, वो एक नई खिलाड़ी निशा दहिया हैं, न कि अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता निशा।”
डोपिंग के कारण चार साल बैन झेला
निशा दहिया ने 2014 और 2015 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। 2014-2015 में निशा ने एशियाई चैंपियनशिप में भी कमाल किया था। उन्होंने दोनों साल कांस्य पदक जीता था। इसके बाद उनपर डोपिंग के कारण 4 साल का बैन लगा दिया गया था। चार साल के बैन के बाद उन्होंने साल 2019 में अंडर23 नेशनल चैंपियनशिप जीतकर वापसी की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.