- Hindi News
- Business
- Mukesh Ambani London House, Ambani London Home, Mukesh Ambani, Reliance Indsutries
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अब भारत के साथ-साथ लंदन में रहने वाले हैं। उनके इस घर में 49 बेडरूम हैं। 300 एकड़ इस जमीन को 592 करोड़ रुपए में अंबानी ने खरीदा है।
भविष्य की तैयारी
अंग्रेजी अखबार मिड-डे के मुताबिक, भविष्य में मुकेश अंबानी उनका परिवार मुंबई और लंदन दोनों जगहों पर बारी-बारी से रहेगा। मुकेश अंबानी बर्किंघम शायर में स्टोक पार्क के पास तकरीबन 300 एकड़ जमीन पर आलीशान घर बनाएंगे। इस साल की शुरुआत में करीब 592 करोड़ रुपए में इस जमीन की खरीदारी की गई थी।
कोरोना में दूसरे घर की जरूरत महसूस हुई
मिड-डे ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि महामारी में लॉकडाउन के दौरान इस परिवार को दूसरे घर की जरूरत महसूस हुई। हालांकि, मुकेश अंबानी के पास मुंबई स्थित अल्टामाउंट रोड पर 4 लाख वर्ग फुट पर एंटीलिया नामक आलीशान मकान है। लॉकडाउन के दौरान मुकेश अंबानी का पूरा परिवार गुजरात के जामनगर में भी समय बिताया है। यहां पर दुनिया की सबसे बड़ी उनकी रिफाइनरी भी है।
खुली जगह में घर की जरूरत
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एक खुली जगह पर घर बनाना चाहते थे, न कि मुंबई की तरह एक टावरनुमा मकान। इसलिए पिछले साल ही नए आशियाने की तलाश शुरू कर दी गई। इस साल की शुरुआत में लंदन के बर्किंघम शायर में स्टोक पार्क स्थित कंट्री क्लब के पास 300 एकड़ पर जमीन का सौदा किया गया। अगस्त में इस पर मकान का निर्माण भी शुरू कर दिया गया, जो अब बनकर तैयार हो गया।
दिवाली लंदन में मनी
सूत्र ने बताया कि आम तौर पर भारत के लोग अपने घर पर दिवाली का त्योहार मनाते हैं, लेकिन मुकेश अंबानी का परिवार इस साल की दिवाली लंदन स्थित नए घर पर मनाया। उन्होंने बताया कि अगले साल के अप्रैल महीने तक उनका परिवार लंदन में शिफ्ट कर सकता है। पिछले दो-ढाई महीने से मुकेश अंबानी का परिवार मुंबई से बाहर है। इसीलिए इस प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं।
दुनिया के 11 वें सबसे अमीर बिजनेसमैन
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी इस समय दुनिया में 11 वें रैंक पर सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं। उनकी नेटवर्थ 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। हालांकि अभी 100 अरब डॉलर की लिस्ट से बाहर हैं। उनकी नेटवर्थ डॉलर में 98 अरब डॉलर है। उनके प्रमुख बिजनेस में ऑयल से केमिकल, टेलीकॉम और रिटेल है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.