हार्दिक ने बताया कितने महान हैं धोनी: ऑलराउंडर ने कहा- एक बार बेड कम पड़ गए तो धोनी खुद नीचे सोए और मुझे पूरा बिस्तर दे दिया
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Hardik Pandya MS Dhoni | Team India All rounder Hardik Pandya On MS Dhoni During Interview Over T20 World Cup 2021
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने धोनी के बड़प्पन को लेकर खुलासा किया है। पंड्या ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की क्रिकेट मंथली को दिए इंटरव्यू में कहा कि 2019 में एक टीवी शो पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद निलंबन पूरा करके जब मैने न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी की तो उस समय शुरू में मेरे लिए होटल में कोई रूम नहीं था।
धोनी ने मुझे फोन कर अपने रूम में बुलाया। रूम में एक ही बिस्तर था। धोनी खुद नीचे सो गए और मुझे बिस्तर पर सोने के लिए कहा। उन्होंने उस समय मेरा साथ दिया, जब मुझे सहयोग की जरूरत थी। वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं।
मेरे कंधों पर होगी फिनिशर की जिम्मेदारी
पंड्या ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में इस बार महेंद्र सिंह धोनी के नहीं होने की वजह से मेरे ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी। मेरे कंधों पर इस बार फिनिशर की जिम्मेदारी होगी। धोनी ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। धोनी के बिना भारत का यह पहला टी20 वर्ल्ड कप है। टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। पूर्व कप्तान धोनी को इस टूर्नामेंट के लिए टीम का मेंटर बनाया गया है।
हार्दिक का फॉर्म रहा है बहुत ही खराब
हार्दिक पंड्या का फॉर्म पिछले कुछ दिनों से बहुत ही खराब चल रहा है। उनके बल्ले से ना तो रन निकल रहे हैं और ना ही वो गेंदबाजी कर पा रहे हैं। IPL 2021 के 12 मैचों में हार्दिक ने 14.11 के मामूली औसत से सिर्फ 112 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.