महंगाई की मार: लगातार 5वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, इस महीने पेट्रोल अब तक 2.20 और डीजल 2.60 रुपए महंगा हुआ
- Hindi News
- Business
- Petrol diesel Prices Increased For The 5th Consecutive Day, This Month Petrol Has Become Costlier By Rs 2.20 And Diesel By Rs 2.60 So Far
नई दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज यानी शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 30 और डीजल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.84 रुपए और डीजल के दाम 92.47 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।
लगातार पांचवें दिन बढ़े दाम
आज लगातार 5वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। बीते फरवरी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जबकि इसकी कीमत में लगातार 5 दिन इजाफा हुआ हो। वहीं इस महीने में अब तक 8वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं।
इस महीने पेट्रोल 2.20 और डीजल 2.60 रुपए महंगा हुआ
इस महीने सिर्फ 9 दिन में ही पेट्रोल 2.20 और डीजल 2.60 रुपए तक महंगा हो चुका है। IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि कच्चे तेल की मांग बढ़ने के कारण इसके दाम 80 डॉलर के पार निकल गए हैं और ये आने वाले दिनों में 90 डॉलर तक जा सकते हैं। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 से 3 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
82 डॉलर के पार निकला कच्चा तेल
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 82.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। ये 3 साल में कच्चे तेल का उच्चतम स्तर है। इससे पहले अक्टूबर 2018 में कच्चा तेल 82 डॉलर के पार गया था।
क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?
ओपेक (OPEC) के सदस्य देशों की हाल ही में हुई बैठक में आशा के अनुरूप परिणाम नहीं आया। उम्मीद थी कि जिस तरह से कच्चे तेल की मांग बढ़ रही है, उसी तरह से इसका उत्पादन भी बढ़ेगा। लेकिन ओपेक ने उत्पादन में रोज सिर्फ चार लाख बैरल की ही बढ़ोतरी का फैसला किया है। इससे कच्चे तेल के दामों में तेजी आई है। इसके अलावा पिछले महीने इडा तूफान की वजह से अमेरिका में तेल की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हुई।
26 राज्यों में पेट्रोल और 6 राज्यों में डीजल 100 के पार
देश के 26 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, पोंडेचेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है।
वहीं उत्तर प्रदेश, गोआ, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड में भी कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपए लीटर के पार है। वहीं डीजल की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना और राजस्थान में कई जगहों पर ये अभी भी 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.