जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप: 14 साल की रहने वाले शूटर नाम्या ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय शूटर; भारत टॉप पर
- Hindi News
- Sports
- ISSF Junior Shooting World Championship:14 year old Shooter Namya Became The Youngest Indian Shooter To Win Gold In The ISSF Junior World Cup; Already Targeting Gold In International Tournament
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली की रहने वाली 14 साल की शूटर नाम्या कपूर ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतने वाले भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। नाम्या का यह पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट था। उन्होंने अपने पहले ही टूर्नामेंट 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है, जबकि टोक्यो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली मनु भाखर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
नाम्या ने फाइनल में 36 का स्कोर किया, जबकि फ्रांस की कैमिली जे 33 स्कोर कर सिल्वर और मनु ने 31 स्कोर कर ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। रिदम सांगवान चौथे स्थान पर रहीं। नाम्या क्वालिफिकेशन में छठे स्थान पर रही थीं, जबकि भाखर और सांगवान पहले दो स्थान पर थीं। वहीं मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में विमन और मिक्स्ड में गोल्ड पर कब्जा किया।
4 घंटे सफर तय कर ट्रेनिंग के लिए जाती थीं नाम्या
दिल्ली की राजौरी गार्डन की रहने वाली नाम्या नौवीं क्लास की छात्रा हैं। वह फरीदाबाद के एक शूटिंग एकेडमी में जाकर अभ्यास करती हैं। फरीदाबाद जाने के लिए वह रोजाना 3 से 4 घंटे का सफर तय करती थीं। उन्होंने अपनी बड़ी बहन खुशी को देखकर ही शूटिंग करना शुरू किया था।
भारत मेडल टैली में टॉप पर
भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 8 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज समेत 17 मेडल जीते हैं। भारत के बाद दूसरे स्थान पर 12 मेडल के साथ अमेरिका, 6 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर इटली का कब्जा है। इस टूर्नामेंट 32 देशों के 370 एथलीट भाग ले रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.