बाजार की तेजी में 4 कंपनियां शामिल कंपनियां: सेंसेक्स के 50 से 60 हजार के सफर में इंफोसिस के शेयर का ज्यादा योगदान, बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे ज्यादा बढ़ा
- Hindi News
- Business
- Sensex Top Companies Contribution; From Infosys To Mukesh Ambani Reliance Industries
मुंबई6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 60 हजार के आंकड़े को आज पार कर लिया। इस दौरान चार प्रमुख शेयर्स ने सबसे ज्यादा योगदान दिया। इसमें IT कंपनी इंफोसिस के शेयर ने 30% का योगदान दिया।
सेंसेक्स ने 20% की ग्रोथ हासिल की
सेंसेक्स ने 50 से 60 हजार जाने में 20% की ग्रोथ हासिल की। इंफोसिस के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने 19% जबकि भारती एयरटेल के शेयर ने 25% का योगदान दिया। ICICI बैंक के शेयर ने इसी दौरान 30% का योगदान सेंसेक्स में दिया। इस तरह से चार शेयर्स ने सेंसेक्स की 10 हजार की बढ़त में प्रमुख भूमिका निभाया।
बजाज फिनसर्व का शेयर 105% बढ़ा
इस दौरान सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो बजाज फिनसर्व का शेयर रहा। यह शेयर 105% बढ़ा। टाटा स्टील का शेयर 98%, बजाज फाइनेंस का शेयर 54%, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का शेयर 53% बढ़ा। टेक महिंद्रा का शेयर 52%, टाइटन कंपनी का शेयर 39%, अल्ट्राटेक का शेयर 37%, HCL टेक का शेयर 34% और सन फार्मा का शेयर 32% बढ़ा। NTPC का शेयर इसी दौरान 31% बढ़ा।
सेंसेक्स ने 161 कारोबारी दिन लिया
वैसे सेंसेक्स ने 50 से 60 हजार की यात्रा में 161 कारोबारी दिन का समय लिया। यानी बाजार के इतिहास में 10 हजार की बढ़त में यह सबसे कम दिन रहा। इससे पहले 10 हजार से 20 हजार के दौरान सेंसेक्स ने 433 कारोबारी दिन का समय लिया जबकि 20 से 30 हजार की बढ़त के दौरान सबसे ज्यादा 1,823 कारोबारी दिन का समय लिया। मतलब 5 साल के करीब का समय इसने लिया था। 30 से 40 हजार के दौरान सेंसेक्स को 1,045 कारोबारी दिन लगे जबकि 40 से 50 हजार के दौरान 423 कारोबारी दिन लगे थे।
सेंसेक्स सभी रिकॉर्ड को तोड़ सकता है
जानकारों का मानना है कि 60 से 70 हजार के दौरान हो सकता है कि सेंसेक्स इन सभी रिकॉर्ड को तोड़ दे और केवल 90 दिनों में ही इस लेवल को पार कर ले। ग्लोबल बाजारों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस साल जनवरी के बाद से भारत के बाजार ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। निफ्टी 31 दिसंबर 2020 को 13,982 पर था। अब यह 17,900 के पार है। यानी 28% का रिटर्न दिया है। रसिया के बाजार ने इसी दौरान 23% का, फ्रांस के बाजार ने 21% का, अमेरिकी बाजार ने 18%, ताइवान के बाजार ने 17% का और जर्मनी के बाजार ने 14% का रिटर्न दिया है।
यूके के बाजार ने 10% का रिटर्न दिया
अन्य बाजारों में यूके के बाजार ने 10%, दक्षिण कोरिया के बाजार ने 9%, ब्राजील के बाजार ने 4 और चीन के बाजार ने 19% का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल जुलाई के बाद से अगर बाजार का प्रदर्शन देखें तो बीएसई ने 14.46% का रिटर्न दिया है। रसिया के बाजार ने 5.57%, तुर्की के बाजार ने 2.07% और चीन के बाजार ने 1.49% रिटर्न दिया है। सिंगापुर, ताइवान, दक्षिण कोरिया और हांगकांग के बाजारों ने निगेटिव रिटर्न दिया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.