RR टीम का SWOT एनालिसिस: क्या बटलर-स्टोक्स और आर्चर के बिना ट्रॉफी जीत पाएगी राजस्थान? टीम में साफ झलक रही है अनुभव की कमी
भोपाल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
19 सितंबर से यूएई में IPL 2021 फेज-2 की शुरूआत होने जा रही है। फेज-1 में टूर्नामेंट के सस्पेंड होने से पहले राजस्थान रॉयल्स का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। टीम ने सात मैच खेले थे और सिर्फ 3 में जीत दर्ज की थी जबकि चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। फेज-2 में राजस्थान रॉयल्स को सबसे कमजोर आंका जा रहा है।
टीम के तीनों स्टार इंग्लिश खिलाड़ी जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर UAE चरण में टीम के साथ नजर नहीं आएंगे। बटलर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्मे के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है जबकि स्टोक्स मानसिक तनाव के चलते ब्रेक पर है। वहीं, आर्चर चोटिल होने के चलते टीम के साथ नहीं दे पाएंगे। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि इन तीनों खिलाड़ियों पर राजस्थान की टीम सबसे ज्यादा निर्भर नजर आती है।
टीम के कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है, जिनके पास अनुभव की कमी है। हालांकि टूर्नामेंट के पहले चरण में कप्तान संजू सैमसन ने अपनी कप्तानी और फॉर्म से सभी को प्रभावित किया था। ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ IPL 2021 के बचे हुए मैचों के लिए RR की टीम का SWOT एनालिसिस करते हैं। यानी टीम की मजबूती (Strength), कमजोरी (Weakness), अवसर (Opportunity) और खतरे (Threat) का विश्लेषण।
स्ट्रेंथ-1 अच्छे ऑलराउंडर और संगाकारा की मौजूदगी
फेज-2 में राजस्थान रॉयल्स के लिए मजबूती का सबसे बड़ा पक्ष टीम में अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ियों का होना है। टीम के पास शिवम दुबे, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया और क्रिस मॉरिस जैसे नाम शामिल है। मॉरिस और लोमरोर फेज-1 के दौरान लय में नजर आए थे, लेकिन इस बार टीम के सभी खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका रहेगा।
पिछले साल राहुल तेवतिया ने UAE के मैदानों पर अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया का टिकट हासिल किया था। इस बार भी टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। टीम के लिए शिवम दुबे भी गेंद और बल्ले से मैत पलटने का माद्दा रखते हैं।
साथ ही कुमार संगाकारा का टीम में होना युवा खिलाड़ियों के लिए किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है। संगाकारा दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं। उनकी कप्तानी में ही श्रीलंका की टीम 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच सकी थी। 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वॉड का भी वे हिस्सा रहे थे। उन्हें दुनिया के बेहतरीन कप्तानों और बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। ऐसे में उनके पास टीम को देने के लिए काफी अनुभव है।
स्ट्रेंथ-2 बैलेंस्ड बॉलिंग अटैक
राजस्थान रॉयल्स का बॉलिंग डिपार्टमेंट काफी बैलेंस्ड नजर आता है। आर्चर की गैरमौजूदगी में टीम के पास मुस्तफिज़ुर रहमान जैसा डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज मौजूद है। साथ ही टीम के पास टी-20 स्पेशलिस्ट क्रिस मॉरिस और भारत के जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और कार्तिक त्यागी जैसे युवा तेज गेंदबाज हैं। वहीं, टीम के पास श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडे और मिस्ट्री स्पिनर केसी करियप्पा जैसे स्पिनर्स भी हैं।
UAE में टीम को अपने बचे हुए सात मुकाबले खेलने हैं। सात में से तीन मैच टीम दुबई के मैदान पर खेलती नजर आएगी और इस मैदान पर हमेशा से स्पिन गेंदबाजों को खासी मदद मिलती है। दो मैच टीम को अबु धाबी में खेलने हैं जहां की पिच पहले से ही स्पिन गेंदबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है। टीम के बल्लेबाज औसत प्रदर्शन भी करते हैं, तो टीम के पास एक ऐसा बॉलिंग अटैक है जो इन परिस्थितियों में किसी भी टोटल को डिफेंड कर सकता है।
अवसर
- IPL-13 और इस साल फेज-1 के दौरान टीम ने अपने कई मुकाबले करीबी अंतर से गंवाए थे। इस बार RR अगर अपनी इस कमी को दूर कर ले तो सैमसन एंड कंपनी के पास प्ले-ऑफ में जगह बनाने का शानदार मौका रहेगा।
- राहुल तेवतिया ने IPL-13 के दौरान UAE के मैदानों पर 139.34 के स्ट्राइक रेट के साथ 255 रन बनाए थे और 10 विकेट लेने में सफल रहे थे। तेवतिया एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन कर टीम की नैया पार लगा सकते हैं।
- इस बार ऑक्शन में RR ने क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ में खरीदा था और टूर्नामेंट के सस्पेंड होने से पहले उन्होंने सात मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे। टी-20 फॉर्मेट में मॉरिस का अनुभव टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
कमजोरी
- RR की सबसे बड़ी कमजोरी भारतीय खिलाड़ियों का कंसिस्टेंट परफॉर्म नहीं करना रहा है।
- जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स का न होना। फेज-2 में टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है।
- UAE में टीम का जीत प्रतिशत भी सिर्फ 47 का रहा है। टीम ने 19 मैच खेले हैं और 9 जीते हैं जबकि 10 में टीम को हार मिली है।
खतरा
टीम गेंदबाजी में पिछले कुछ सीजन में आर्चर पर निर्भर रही है। फेज-2 में उनके उपलब्ध न होने के चलते टीम को बड़े खतरे का सामना करना पड़ सकता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.