भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: रोहित और पुजारा की पारियों ने भारतीय टीम में भरा जोश, 300 रन से ज्यादा की लीड लेना अहम
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Sushil Doshi Podcast The Innings Of Rohit And Pujara Filled The Enthusiasm In The Indian Team It Is Important To Take A Lead Of More Than 300 Runs
नई दिल्ली28 मिनट पहले
भारत और इंग्लैंड की टीमें ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेल रही हैं। तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 270 रन बना लिए हैं और उसकी बढ़त 171 रनों की हो गई है। दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की अच्छी पारियों ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। भारत अगर 300 रनों से ज्यादा की बढ़त लेने में कामयाब रहा तो इंग्लैंड को दबाव में लाया जा सकता है।
रोहित को गेंद फुटबॉल की तरह दिख रही थी
रोहित शर्मा ने छक्के के साथ अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया। यह विदेश में उनका पहला शतक है। दोषी ने कहा कि रोहित की पारी जैसे-जैसे आगे बढ़ी ऐसा लगने लगा था कि गेंद उन्हें फुटबॉल की तरह दिखाई दे रही है। तभी तो उन्होंने छक्का जमाकर शतक पूरा किया। उन्होंने बहुत सूझबूझ के साथ इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना किया। दोषी ने पुजारा की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पुजारा अब लय में वापस आते हुए दिख रहे हैं।
रॉबिन्सन ने की बेहतरीन गेंदबाजी
दोषी इंग्लैंड के फास्ट बॉलर ओली रॉबिन्सन से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि रॉबिन्सन के पास भले ही बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियों में स्विंग और सीम गेंदबाजी पर उनकी पकड़ काफी मजबूत है। वे जिस लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हैं उससे बल्लेबाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रॉबिन्सन ने दूसरी नई गेंद के साथ पहले ही ओवर में रोहित और पुजारा को आउट कर इंग्लैंड को बड़ी राहत दी थी।
बड़ी लीड हासिल करने पर भारत की नजरें
दोषी ने कहा कि गेंद अब भी नई है और इससे चौथे दिन की शुरुआत में भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल हो सकती है। इसलिए विराट कोहली का रन बनाना भारत के लिए काफी जरूरी है। विराट ने अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है और कुछ खूबसूरत ऑफ ड्राइव भी लगाए हैं। विराट को मालूम है कि यहां की पिच और परिस्थितियां सीरीज में इससे पहले हुए टेस्ट मैचों की तरह बल्लेबाजों के खिलाफ नहीं है। वे अगर टिक गए तो भारत का काम काफी आसान हो जाएगा।
बैड लाइट कहीं मजा न किरकिरा कर दे
मैच के तीसरे दिन बैड लाइट के कारण पूरे 90 ओवर का खेल नहीं हो सका। दोषी ने आशंका जताई कि अगर ऐसा ही चौथे और पांचवें दिन भी हुआ तो मैच का मजा किरकिरा हो सकता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.