भारत-इंग्लैंड के 2-2 पॉइंट कटे: पहले टेस्ट में स्लो ओवर-रेट की वजह से ICC ने WTC पॉइंट्स काटे, दोनों टीमों पर 40% मैच फीस का जुर्माना भी लगा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India And England Deducted By Two WTC Points For Slow Over rate | India Vs England First Test Trent Bridge Draw
ट्रेंट ब्रिजएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और भारतीय कप्तान विराट कोहली।
भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में हुए पहले टेस्ट में स्लो ओवर-रेट की वजह से दोनों टीमों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टैली से 2-2 पॉइंट्स काट लिए गए हैं। इसके साथ ही मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने दोनों टीमों पर 40% मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया है। भारत के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपनी गलती मान ली है। इसलिए इस मामले पर अब कोई फॉर्मल सुनवाई नहीं होगी।
पहले टेस्ट में भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 84 रन की शानदार पारी खेली थी।
आर्टिकल 2.22 के उल्लंघन की दोषी दोनों टीमें
ICC ने प्रेस रिलीज में कहा कि कोड ऑफ कंडक्ट फॉर प्लेयर्स एंड प्लेयर सपोर्ट पर्सोनेल के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक दोनों टीमें दोषी पाई गईं। नियम के मुताबिक तय समय में जितने ओवर कम फेंके जाएंगे, 20% के हिसाब से उतना मैच फीस काटा जाएगा। 1 ओवर कम फेंके जाने पर 20% और 2 ओवर कम फेंके जाने पर 40% मैच फीस कटेगा। इसके अलावा दोनों टीमों ने WTC के आर्टिकल 16.11.2 में बताए गए प्लेइंग कंडीशन के तहत 2-2 पॉइंट भी गंवाए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोनों टीमों को नुकसान
पहले टेस्ट के दौरान फील्ड अंपायर रहे माइकल गफ-रिचर्ड कैटलबॉरो और टीवी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और डेविड मिल्न्स ने दोनों टीमों पर स्लो ओवर-रेट के आरोप लगाए थे। पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों को 4-4 पॉइंट्स मिलने थे। अब उल्लंघन के बाद भारत और इंग्लैंड को 2-2 पॉइंट्स मिलेंगे। इसका असर फाइनल की रेस में पड़ सकता है।
ट्रेंट ब्रिज में भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट बारिश से धुला
ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट बारिश की वजह से धुल गया। भारत को आखिरी दिन जीतने के लिए 157 रन चाहिए थे, जबकि उसके 9 विकेट बाकी थे। हालांकि बारिश की वजह से एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका और मैच ड्रॉ हो गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 183 रन और भारत ने 278 रन बनाए थे। इसके जवाब में दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 309 रन पर आउट हो गई और भारत को 209 रन का टारगेट मिला। जवाब में भारत ने 1 विकेट पर 52 रन बना लिए थे। 5वें दिन बारिश ने टीम इंडिया के हाथ से जीत छीन ली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.