रवि दहिया ने कहा-ऐसा खेल दिखाऊंगा, हिल जाएगी दुनिया: ओलिंपिक का क्वार्टर फाइनल इकतरफा कर सेमीफाइनल में पहुंचा, किसान पिता ने आर्थिक तंगी झेल बनाया पहलवान
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोनीपत के गांव नाहरी का पहलवान रवि दहिया, जो ओलिंपिक में धाक जमाए हुए है।
टोक्यो ओलिंपिक में बुधवार को हरियाणा की माटी के लाल रवि दहिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले मंगलवार को पहलवान ने अपने छोटे भाई और चचेरे भाई के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए कहा था, ‘ऐसा खेल दिखाउंगा कि दुनिया देखती रह जाएगी…’। हुआ भी ऐसा ही। उन्होंने क्वालीफाइंग और क्वार्टर फाइनल में दोनों विरोधी पहलवानों को 10 से ज्यादा अंकों के अंतर से हराकर मुकाबले इकतरफा कर लिए। अब सेमीफाइनल की फाइट अब दोपहर 2:45 बजे होगी। इस मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, वहीं इससे पहले उनके घर पर और दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम स्थित कर्मभूमि पर जश्न का माहौल देखने को मिला। बता दें कि रवि ने यह मुकाम ऐसे ही नहीं पाया। इसके उनके पिता राकेश दहिया ने बड़ी आर्थिक तंगी झेली हैं। आइए इस खिलाड़ी के सफर को थोड़ा और करीब स जानते हैं…
ओलिंपिक में 57 किलोग्राम भार वर्ग में खेल रहे रवि दहिया सोनीपत जिले के गांव नाहरी से ताल्लुक रखते हैं। रवि के पिता राकेश दहिया पेशे से किसान हैं। आर्थिक तंगी से जूझते हुए राकेश दहिया ने बेटे रवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया। अब रवि देश का नाम रोशन कर रहा है। वहीं राकेश दहिया दूसरे बेटे पंकज को भी पहलवान बना रहे हैं। पंकज अभी जूनियर पहलवान है और वह दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के अखाड़े में प्रैक्टिस कर रहा है।
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भी रवि ने जीता था गोल्ड
कजाखस्तान के अलमाटी में पिछले दिनों हुई एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में रवि दहिया ने एकतरफा मुकाबलों में गोल्ड मेडल जीता था। 57 किलो में रवि दहिया ने उज्बेकिस्तान के सेफरोव को 9-2 से, सेमीफाइनल में पेले के अबु रहमान को 11-0 और फाइनल में इरान के सरलक को 9-4 से हराते हुए गाेल्ड मेडल जीता।
ओलिंपिक के बाद होगी शादी
रवि के पिता रवि के लिए लड़की देख रहे थे, लेकिन रवि ने ओलिंपिक से पहले शादी करने से बिल्कुल इन्कार कर दिया। अब पदक जीतकर लौटने के बाद रवि की शादी पर उसके पिता राकेश दहिया विचार करेंगे।
गांव की चौपाल में ग्रामीणों के साथ बेटे रवि दहिया की कुश्ती देखते उनके पिता राकेश दहिया।
जैसा वादा किया, वैसा ही करके दिखाया
रवि के छोटे भाई पंकज और चचेरे भाई राजू (दोनों पहलवान) ने बताया कि मंगलवार को रवि ने उनसे वीडियो कॉल पर बात की थी। रवि ने कहा कि ऐसा खेल दिखाऊंगा कि दुनिया देखती रह जाएगी। इसके बाद बुधवार सुबह रवि दहिया ने क्वालीफाइंग मैच से ही विजय अभियान की शुरुआत की। कोलंबिया के पहलवान को 13-2 से हराया। इसके कुछ देर बाद ही क्वार्टरफाइनल में बुल्गारिया के पहलवान को 14-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब दोपहर 2:45 बजे सेमीफाइनल में रवि का मुकाबला कजाखस्तानी पहलवान से होगा।
छत्रसाल स्टेडियम और नाहरी में मना जश्न
रवि के दोनों कुश्ती जीतते ही दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती देख रहे पंकज और संजू ने साथी पहलवानों के साथ जश्न मनाया। संजू ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि संजू सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंचेगा। रवि एकतरफा मुकाबले में कजाख पहलवान को हराएगा।वहीं गांव नाहरी में टीवी पर कुश्ती देख रहे रवि के पिता और अन्य ग्रामीणों में जोश भर गया। रवि के पिता राकेश दहिया ने बेटे के गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद जताई।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.