कॉर्पोरेट: हेल्थियम मेडटेक ने SGK लैब्स का अधिग्रहण किया, देशभर के हॉस्पिटल्स में अपनी पहुंच बढ़ाने की तैयारी
- Hindi News
- Business
- Healthium Medtech Acquires SGK Labs, Gears Up To Expand Its Reach In Hospitals Across The Country
मुंबई4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मेडिकल डिवाइस बनाने वाली ग्लोबल कंपनी हेल्थियम मेडटेक ने मंगलवार को मुंबई बेस्ड SGK लैब्स से एबगेल (AbGel) जिलेटिन स्पंज बिजनेस के सफल अधिग्रहण की घोषणा की। जो सर्जिकल और पोस्ट-सर्जिकल केयर पर केंद्रित अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को जोड़ता है। इस ट्रांजेक्शन में SGK लैब्स का एकमात्र फाइनेंशियल एडवाइजर वोडहाउस कैपिटल था।
एबगेल जिलेटिन स्पंज कैटेगरी में एक मान्यता प्राप्त ब्रांड है। भारत में इसका उपयोग 1980 से किया जा रहा है। यह इस कैटेगरी में एक मार्केट लीडर है और विभिन्न सर्जिकल एप्लीकेशन में इस्तेमाल किया जाता है। अत्याधुनिक निर्माण सुविधा के साथ मुंबई में मुख्यालय SGK लैब्स अपनी क्वालिटी के लिए फेमस है। कंपनी पूरे भारत में लीडिंग हॉस्पिटल्स और मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए एक पसंदीदा पार्टनर रहा है।
हेल्थियम का लक्ष्य इस अधिग्रहण से देशभर के हॉस्पिटल्स में अपने विस्तृत नेटवर्क का इस्तेमाल करके इस ब्रांड को बढ़ाने का है। बताते चलें कि हेल्थियम पूरी तरह से ब्रिटिश प्राइवेट इक्विटी फर्म एपेक्स पार्टनर्स एलएलपी के स्वामित्व में है, जिसकी संपत्ति 50 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है।
हेल्थियम के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सर्जिकल टांके, सुई, एक पेटेंट आर्थ्रोस्कोपी पोर्टफोलियो, एक यूरोलॉजी पोर्टफोलियो, हर्निया मेश, हेमोस्टैट्स, दस्ताने, लिगेशन क्लिप, सर्जिकल स्टेपलर और अन्य घाव बंद करने वाले डिवाइस शामिल हैं। इसने भारत और यू.एस. में 60 पेटेंट के लिए आवेदन किया है या है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.