100 मी बैकस्ट्रोक में भारत के 2 धाकड़ स्विमर: श्रीहरि नटराज यूथ ओलिंपिक में कर चुके हैं देश का प्रतिनिधित्व; साजन प्रकाश के नाम 11 नेशनल रिकॉर्ड
- Hindi News
- Sports
- Indian Tokyo Olympics Swimmer Sajan Prakash Srihari Nataraj Preparation Updates In Video
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहली बार भारत के दो स्विमर्स ने ओलिंपिक क्वालिफेशन के टाइम को पार कर टोक्यो के लिए क्वालिफाई किया है। साजन प्रकाश ने पिछले महीने रोम में सेट्टे कोली ट्रॉफी में पुरुषों के 200 मीटर बटरफ्लाई में एक मिनट 56.38 सेकेंड का समय निकाला। वहीं श्रीहरि नटराज सेटे कोली ट्रॉफी में 100 मीटर बटर स्ट्रोक में टाइम ट्रायल के दौरान 53.77 सेकेंड का ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टाइम निकाल कर ओलिंपिक के लिए अपना स्थान पक्का किया।
हालांकि साजन प्रकाश दूसरी बार ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्हें ओलिंपिक में यूनिवर्सलिटी कोटे के तहत भाग लेने का मौका मिला था, लेकिन उन्हें डायरेक्ट क्वालिफिकेशन नहीं मिली थी। वहीं श्रीहरि नटराज पहली बार देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
केरल में जन्म लेने वाले साजन प्रकाश 2015 नेशनल गेम्स में 6 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बने। उन्होंने तैराकी की शुरुआत तमिलनाडु में स्कूल से किया। उनकी मां भी एथलीट रही हैं, जो नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर देश के लिए कई मेडल जीत चुकी हैं। प्रकाश दूसरी बार ओलिंपिक में भाग लेने वाले देश के पहले स्विमर भी हैं। यही नहीं ए क्वालिफेकशन हासिल करने वाले देश के पहले स्विमर भी हैं। उनके नाम बटर फ्लाई, फ्री स्टाइल और बैक स्ट्रोक में 11 नेशनल रिकॉर्ड भी हैं। वर्तमान में साजन प्रकाश केरल पुलिस में कमांडिंग ऑफिसर हैं।
एशियन गेम्स में कर चुके हैं देश का प्रतिनिधित्व
साजन प्रकाश एशियन गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे 100 मीटर 200 मीटर बटर फ्लाई, 4 गुणा 200 मीटर फ्री स्टाइल रिले और 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे 200 मीटर बटरफ्लाई में पांचवें स्थान पर रहे। जबकि 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में आठवें स्थान पर रहे।
श्रीहरि यूथ ओलिंपिक में कर चुके हैं देश का प्रतिनिधित्व
श्रीहरि 2018 में अर्जेंटीना में आयोजित यूथ ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 100 मीटर बैक स्ट्रोक ओर 200 मीटर बैक स्ट्रोक में भाग लिया। उन्होंने पहली बार 2017 एशियन इंडोर और मार्शल आर्ट्स में देश का प्रतिनिधित्व किया। वहीं 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व किया। वहीं एशियन गेम्स में भी हिस्सा ले चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.