एशिया कप शेड्यूल पर बांग्लादेश बोर्ड ने निराशा जताई: 4 दिन में 2 अलग देशों में 2 मैच खेलना है टीम को
स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश लीग स्टेज का पहला मैच 31 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में खेलेगा।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एशिया कप 2023 के शेड्यूल पर निराशा जताई है। BCB ने गुरुवार को कहा, अत्यधिक यात्रा का असर आगामी एशिया कप पर पड़ेगा।
टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। ऐसे में बांग्लादेश लीग स्टेज का पहला मैच 31 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में खेलेगा। वहीं मैच 3 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेलेगा। अगर टीम सुपर-4 में पहुंचती है तो उसे फिर श्रीलंका जाना होगा।
तैयारी करना मानसिक रूप से तनावपूर्ण होता
BCB क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बुधवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मीडिया से कहा, ‘हम कुछ नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह ACC का फैसला है। यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए ACC अधिकारियों ने टीमों को चार्टर्ड प्लेन में यात्रा कराने का फैसला किया है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘यदि आप हवाई यात्रा कर रहे हैं तो आपको 2 घंटे पहले जाना होगा। इन सभी चीजों की तैयारी करना मानसिक रूप से तनावपूर्ण होता है।’
BCB एशिया कप के तैयारी के लिए 31 जुलाई से कैम्प शुरू करने वाली है।
लीग की जीत-हार का सुपर-4 की टीम पोजिशन पर असर नहीं
लीग राउंड की जीत-हार का सुपर-4 में टीमों की पोजिशन (A1,B1 आदि) पर असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि…
- सुपर-4 में पाकिस्तान A1 और भारत A2 मानी जाएगी।
- यदि भारत और पाकिस्तान में से कोई एक टीम सुपर-4 राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती है, तो नेपाल उसकी जगह लेगा।
- श्रीलंका B1 और बांग्लादेश B2 कहलाएगी।
- श्रीलंका और बांग्लादेश में से एक के क्वालिफाई नहीं कर पाने की स्थिति में अफगानिस्तान की टीम बाहर होने वाली टीम की जगह लेगी।
छह टीमें हिस्सा लेंगी
एशिया कप 2023 का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा। यानी कि टूर्नामेंट के शुरुआती चार मुकाबले पाकिस्तान में होंगे, जबकि फाइनल सहित बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-4 स्टेज में जाएंगी।
ग्रुप-ए: भारत, नेपाल और पाकिस्तान।
ग्रुप-बी: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.