श्रीलंका ने जीता CWC क्वालिफायर: फाइनल में नीदरलैंड को 128 रन से हराया, तीक्षणा को 3 विकेट; सीन विलियम्स प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ICC Men’s Cricket World Cup Qualifier Champions Final Sri Lanka Beat Netherlands By 128 Run World Cup Qualifier Tournament In Zimbabwe
हरारे9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड क्वालिफायर में अजेय रही।
श्रीलंका ने वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2023 जीत लिया है। टीम ने फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड को 128 रनों से हराया, हालांकि, 1996 की चैंपियन श्रीलंका ने पहले ही वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर लिया है। इस जीत के हीरो महीश तीक्षणा रहे। उन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट झटके। तीक्षणा मैन ऑफ द मैच रहे, जबकि 600 रन के साथ 3 विकेट लेने वाले सीन विलियम्स प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट रहे।
हरारे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को नीदरलैंड ने टॉस जीता और श्रीलंकाई टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 233 रन बनाए। 234 रनों का टारगेट चेज करते हुए नीदरलैंड 105 रन पर ही सिमट गई। आगे विस्तृत मैच रिपोर्ट…
खराब रही श्रीलंका की शुरुआत
श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 39 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया। ओपनर सदीरा समरविक्रमा 23 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद दूसरे ओपनर पथुम निसांका भी 44 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
मेंडिस-अरच्चिगे की अर्धशतकीय साझेदारी
यहां से कुसल मेंडिस और सहान अरच्चिगे ने श्रीलंकाई पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 75 बॉल पर 64 रन की पार्टनरशिप की। सहन अरच्चिगे ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए और कुसल मेडल ने 43 रन की पारी खेली। इनके अलावा वनिंदु हसरंगा ने 29 और पथुम निसांका ने 23 रन का योगदान दिया।
नीदरलैंड से वान बीक, रयान क्लीन, विक्रमजीत सिंह और साकिब जुल्फिकार ने दो-दो विकेट लिए। आर्यन दत्त को एक सफलता मिली।
श्रीलंका के लिए सहन अरच्चिगे ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए।
41 रन पर पवेलियन लौटी आधी डच टीम
234 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 41 रन के अंदर नीदरलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। डच टीम का पहला विकेट 25 रन पर गिरा। उसके बाद 31 रन पर दूसरा, 32 पर तीसरा और 39 रन पर नीदरलैंड ने चौथ विकेट गंवाया।
नीदरलैंड से मैक्स ओडाड ने सबसे ज्यादा 33, लोगन वान बीक ने 20 और विक्रमजीत सिंह ने 13 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा ने 6.3 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं दिलशान मदुशंका ने 7 ओवर में 38 रन देकर 3 और वनिंदु हसरंगा ने 7 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए।
महीश तीक्षणा ने 6.3 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.