भारत के द्विपक्षीय मैच मोहाली-नागपुर में होंगे: जय शाह बोले- वर्ल्ड कप वेन्यू पर इस सीजन मैच नहीं; दूसरों को मौका मिलेगा
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तस्वीर जनवरी 2023 की है, जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को अपने घरेलू मैदान पर वनडे और टी-20 सीरीज हराई थी।
वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले मैदानों में इस सीजन टीम इंडिया के द्विपक्षीय मैच नहीं होंगे। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने वर्ल्ड कप शेड्यूल अनाउंस होने से पहले स्टेट बोर्ड से मीटिंग की। जिन शहरों को वर्ल्ड कप मैच नहीं मिले, उन्हें कहा आश्वासन दिया गया कि इस सीजन द्विपक्षीय सीरीज के मैच उन्हें ही मिलेंगे।
मोहाली, नागपुर, विशाखापट्टनम और इंदौर जैसे कई शहरों को वर्ल्ड कप के मैच नहीं मिले। ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन मैदानों पर मैच खेलेगी।
सभी वेन्यू ने शाह की रिक्वेस्ट मानी
जय शाह ने वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले एसोसिएशन को लेटर लिखकर रिक्वेस्ट की। शाह ने उनसे भारत के घरेलू सीजन के मैच छोड़ने के लिए कहा। सभी वेन्यू ने उनकी रिक्वेस्ट मान ली, इनमें दिल्ली, धर्मशाला, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु और लखनऊ शामिल हैं।
हालांकि वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच होस्ट करने वाले वेन्यू गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम को द्विपक्षीय मैचों की मेजबानी में प्राथमिकता दी जाएगी।
गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप के 4 वॉर्म-अप मुकाबले होंगे।
सभी राज्यों को बराबर मौके मिलने चाहिए- शाह
जय शाह ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, ‘देश के सभी मैदानों पर वर्ल्ड कप मैच नहीं हो सकते। इसका सॉल्यूशन निकालने के लिए मैंने वर्ल्ड कप वेन्यू होस्ट करने वाले बोर्ड से रिक्वेस्ट की कि वह अपनी बारी के द्विपक्षीय मैच छोड़ दे। मुझे सभी को बताते हुए खुशी हो रही है सभी राज्यों ने रिक्वेस्ट मानी। अब होम सीजन में उन्हीं शहरों को मैच मिलेंगे, जिन्हें वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं मिली।’
मोहाली-नागपुर में होंगे मैच
वर्ल्ड कप के लिए कई बड़े शहरों और मैदानों को छोड़ा गया। इनमें 1996 और 2011 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल होस्ट करने वाला मोहाली का IS बिंद्रा स्टेडियम टॉप पर रहा। नागपुर, इंदौर, रांची, राजकोट, रायपुर, कटक और विशाखापट्टनम को भी मैच नहीं मिले। टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे खेलेगी। ऐसे में इन शहरों में ही मैच कराए जाएंगे।
वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के वनडे खिलाफ खेलेगी। फिर 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट होंगे। साथ ही टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3 टेस्ट खेलेगी। जय शाह की रिक्वेस्ट के बाद इंदौर और रायपुर जैसे शहरों में भारत के मैच हो सकते हैं।
मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच 2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया।
9 वेन्यू में 5-5 मुकाबले, हैदराबाद में 3 मैच होंगे
वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो कर 19 नवंबर तक चलेगा। हैदराबाद को छोड़ बाकी 9 वेन्यू पर 5-5 मैच होंगे। हैदराबाद में 2 वॉर्म-अप मैच होंगे। 4-4 वॉर्म-अप मैच गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम में भी होंगे। 2 सेमीफाइनल मैच मुंबई और कोलकाता में होंगे, जबकि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
चेन्नई में ओपनिंग मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया
वर्ल्ड कप का ओपननिंग मैच पिछली फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। वर्ल्ड कप का सबसे चर्चित मैच भारत-पाकिस्तान मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। पाकिस्तान अपना पहला मैच क्वालिफायर-1 टीम के खिलाफ हैदराबाद में 6 अक्टूबर को खेलेगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.