WTC फाइनल का चौथा दिन आज: ऑस्ट्रेलिया को 296 रन की बढ़त, 6 विकेट अब भी बाकी; बारिश की आशंका नहीं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli; WTC Final IND VS AUS LIVE Score Update; Rohit Sharma | Shubman Gill, Ravindra Jadeja Siraj
लंदन10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया आगे है, टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 296 रन की बढ़त बना ली। मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन नाबाद रहे, अब भी टीम के 6 विकेट बाकी हैं।
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 123 रन बना लिए। लाबुशेन 41 और ग्रीन 7 रन चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाएंगे। आज मुकाबले में चौथा दिन का खेल दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के पूर्वानुमान अनुसार, लंदन में आज बारिश के आसार नहीं होगी, दिन भर धूप छाई रहेगी।
देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच का स्कोरकार्ड
सेशन पाई में देखिए शुरुआती 3 दिनों का सेशन कॉन्टेस्ट…
अब पाॅइंट्स में जानिए तीसरे दिन क्या हुआ?
- रहाणे-ठाकुर ने फॉलो-ऑन से बचाया भारत की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे (89 रन) और शार्दूल ठाकुर (51) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर भारत को फॉलो-ऑन खेलने से बचाया। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई। पहले सेशन में किस्मत ने भी भारत का साथ दिया और बल्लेबाजों को 4 जीवनदान मिले।
- स्मिथ-लाबुशेन ने जोड़े 62 रन 24 रन पर ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 96 बॉल पर 62 रन की साझेदारी कर पारी आगे बढ़ाई। इस साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने स्मिथ को आउट करके तोड़ा।
- जडेजा ने चटकाए शतकवीरों के विकेट दूसरी पारी खेल रही ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके लगे। टीम ने 24 रन पर ओपनर्स (ख्वाजा 13 रन और वार्नर 1 रन) के विकेट गंवा दिए, लेकिन यहां स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने टीम का स्कोर 100 के करीब पहुंचाया। फिर बॉलिंग करने आए जडेजा ने स्मिथ को 34 रन के स्कोर पर चलता कर दिया। ट्रेविस हेड (18 रन) भी जड्डू का शिकार बने। इन दोनों ने पिछली पारी में शतक लगाए थे।
अब देखिए शुरुआती दो दिनों का खेल…
दूसरा दिन : भारत का टॉप ऑर्डर फेल, कोई 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सकार हुए। फिर गिल 13 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए।
यहां पुजारा और कोहली से उम्मीदें थीं, लेकिन ये दोनों दिग्गज भी 14-14 रन बनाकर चलते बने। 71 पर चार विकेट गंवाने के बाद रहाणे और जडेजा ने 100 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप कर कुछ देर भारतीय पारी को बिखरने से रोका। जडेजा अर्धशतक से महज दो रन दूर थे, तभी लायन ने उन्हें स्मिथ के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। पढ़ें मैच रिपोर्ट
यहां से ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी…
कंगारू 469 पर ऑलआउट, 108 रन बनाने में आखिरी 7 विकेट गंवाए
दूसरे दिन के पहले ही ओवर में स्टीव स्मिथ ने अपना शतक पूरा कर लिया। ट्रेविस हेड ने भी 150 रन का स्कोर पार किया। पहले दिन के स्कोर में 34 रन जोड़ने के बाद हेड कैच आउट हो गए। 361 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद 402 रन पर टीम का 7वां विकेट भी गिर गया।
8वें विकेट के लिए एलेक्स कैरी और पैट कमिंस में 51 रन की पार्टनरशिप हुई। 453 रन पर कैरी LBW हुए और 469 तक टीम ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 108 रन बनाने में अपने आखिरी 7 विकेट गंवा दिए। पहले दिन 85 ओवर बैटिंग करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 36.3 ओवर बैटिंग की।
पहला दिन: ऑस्ट्रेलिया 327/3, शतकवीर हेड-स्मिथ नाबाद लौटे
पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन विकेट पर 327 रन बनाए थे। टीम की ओर ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन पर नाबाद लौटे। पढ़ें मैच रिपोर्ट
वार्नर-लाबुशेन में फिफ्टी पार्टनरशिप
चौथे ही ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी संभाली। वॉर्नर ने उमेश यादव के एक ओवर में 4 चौके लगाए, दोनों के बीच 108 गेंद पर 69 रन की साझेदारी हुई। वार्नर 43 रन बनाकर शार्दूल का शिकार हुए और ये पार्टनरशिप टूटी।
दोनों कप्तानों का 50वां टेस्ट
संयोग की बात है, यह दोनों ही टीमों के कप्तानों का 50वां टेस्ट है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एक साथ 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.