11 सवालों में WTC फाइनल के बारे में जानिए सबकुछ: ड्यूक बॉल से मुकाबला, बारिश पर रिजर्व-डे; रिजल्ट नहीं तो संयुक्त विजेता
स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज दोपहर 3 बजे से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय टीम दूसरी बार खिताबी मुकाबला खेल रही है।
फाइनल मैच से पहले इस स्टोरी में 11 सवालों के जरिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में सबकुछ जानिए…
1. क्या है WTC?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का एक टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत साल 2019 में हुई थी। चैंपियनशिप में टेस्ट खेलने वाली 9 टीमें हिस्सा लेती हैं। हर टीम को 2 साल के टाइम पीरियड में तीन सीरीज अपने घर में और तीन सीरीज घर से बाहर खेलनी होती हैं। सभी टीमों की निर्धारित सीरीज खत्म होने के बाद टेबल की टॉप-2 टीमें फाइनल में पहुंचती हैं।
यह चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण है। 2019 से 2021 के बीच पहले सीजन में भारत और न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचीं। साउथैम्पटन में खेले गए उस फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था। तब कीवी टीम ने टेस्ट की पहली वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।
2021 में WTC चैंपियन बनने के बाद न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमसन के साथ।
2. WTC की शुरुआत कैसे हुई?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का प्रपोजल साल 2009 में रखा गया था। तब इस पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के बीच चर्चा हुई। इस प्रस्ताव के पीछे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो थे, हालांकि पैसों की कमी और प्लांनिग के चलते 2018 तक टूर्नामेंट टलता रहा। इसके बाद 2019 में WTC का पहला सीजन खेला गया। WTC सीजन का पहला मैच 2019 एशेज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में खेला गया।
WTC का मकसद टेस्ट क्रिकेट को और रोमांचक बनाना था, ताकि टेस्ट की घटती व्यूअरशिप को बढ़ाया जा सके।
3. पॉइंट्स टेबल कैसे बनती है?
WTC में हर टीम को 6 सीरीज खेलनी होती है, लेकिन हर टीम की सीरीज में मैचों की संख्या फिक्स नहीं होती। किसी सीरीज में 2 ही टेस्ट मैच होते हैं, तो किसी सीरीज में 5 टेस्ट मैच। ऐसे में अगर टोटल पॉइंट्स के आधार पर रैंकिंग बनाई जाती तो उन टीमों को ज्यादा फायदा होता, जो ज्यादा टेस्ट मैच खेलती हैं। इस स्थिति से बचने के लिए ICC ने रैंकिंग के लिए परसेंटेज पॉइंट्स को अहमियत देने का फैसला किया।
4. कहां देख सकते हैं फाइनल मुकाबला?
फाइनल मुकाबले का LIVE स्कोर और कवरेज दैनिक भास्कर ऐप पर देख सकते हैं।
5. कौन हैं फाइनल के अंपायर?
न्यूजीलैंड के क्रिस गेफ्फेनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को WTC फाइनल के लिए ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में नामित किया गया है। दोनों अंपायर पूरे मैच के दौरान अंपायरिंग करेंगे। किसी अंपायर को चोट लगने या बीमार पड़ने की स्थिति में ही अंपायर चेंज किया जाएगा।
6. फाइनल में कौन सी बॉल यूज होगी?
WTC फाइनल में ड्यूक रेड क्रिकेट बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा। ड्यूक बॉल वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे पुरानी बॉल मानी जाती है। 1760 में पहली बार ड्यूक बॉल को बनाया गया था। ड्यूक बॉल का इस्तेमाल इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने घरेलू टेस्ट मैचों में करती है। वहीं, भारतीय टीम घर में SG रेड बॉल यूज करती है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया अपने घर में कूकाबुरा रेड बॉल का इस्तेमाल करता है।
7. हर पारी में एक टीम के पास कितने DRS होंगे?
WTC के नियम के मुताबिक, टीम एक पारी में 3 DRS ले सकती है। अगर तीनों रिव्यू नाकाम हो जाते है, तो टीम पूरी पारी में एक भी रिव्यू नहीं ले सकती है।
8. मैच के दौरान बारिश हुई तो क्या होगा?
यदि फाइनल मुकाबला बारिश से प्रभावित हुआ, तो गेम रिजर्व डे पर जा सकता है। यानी कि फाइनल के 5 में से किसी भी दिन का खेल प्रभावित होने की स्थिति में गेम रिजर्व डे पर जाएगा। अगर दिन के बीच में बारिश आती है या कोई रुकावट आती है तो उसके लिए दिन में एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। एक्स्ट्रा टाइम ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे का होगा।
10. रिजर्व डे क्यों रखा है?
आम तौर पर रिजर्व डे रखने का मकसद ये होता है कि यदि बारिश या किसी अन्य कारण से मैच में बाधा उत्पन्न होती है तो रिजर्व डे के जरिए विजेता तय किया जा सके। टेस्ट मैच पांच दिन का होता है, लेकिन एक दिन रिजर्व रखा जाता है।
2021 में WTC फाइनल के दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में पहले 2 दिन बारिश में धुल गए थे। इसके चलते रिजर्व डे का इस्तेमाल हुआ था।
11. मैच ड्रॉ रहा तो क्या होगा?
मैच ड्रॉ होने की स्थिति में दोनों टीमों को जॉइंट विनर घोषित किया जाएगा, यानी कि ट्रॉफी दोनों के पास रहेगी।
आखिर में फाइनल के वेन्यू के बारे में जानिए…
WTC फाइनल इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। यह मैदान 1845 में बना था। इस मैदान की दर्शक क्षमता 23 हजार 500 है। इंग्लैंड में पहला टेस्ट मैच 1880 में इसी मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। अगस्त 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने एक पारी में सबसे ज्यादा 903 रन बनाए थे।
इससे पहले, 1972 में इस मैदान पर फुटबॉल का सबसे पुराना टूर्नामेंट FA कप का फाइनल खेला गया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.