मैनचेस्टर सिटी ने FA कप जीता: फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराया, विराट कोहली- अनुष्का और शुभमन गिल मैच देखने पहुंचे
लंदन6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को लंदन के वेम्ब्ली स्टेडियम में अपने आर्च राइवल्स मैनचेस्टर यूनाइटेड को हरा FA कप जीता। FA कप दुनिया का सबसे पुराना टूर्नामेंट है और इसमें इंग्लैंड के तमाम प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब हिस्सा लेते है।
शनिवार को लंदन में क्रिकेटर विराट कोहली, शुभमन गिल और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मैच देखने पहुंचे। विराट और अनुष्का को मैनचेस्टर सिटी और प्यूमा ब्रांड ने मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था।
विराट – अनुष्का और शुभमन गिल FA कप फाइनल देखने पहुंचे।
गुंडोगन ने दागा FA कप का फास्टेस्ट गोल
मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर इलकाए गुंडोगन ने FA कप के इतिहास का सबसेतेज गोल दागा। मैच के शुरू होते ही गोलकीपर की ओर बॉल गई और फिर गोलकीपर ने आगे की ओर शॉट लगाया और गुंडोगान ने बॉक्स के बाहर से ही शानदार वॉली मारते हुए गोल दाग दिया। इस तरह मैच की शुरुआत में ही मैनचेस्टर सिटी ने यूनाइटेड पर लीड बना ली।
पहला गोल स्कोर करने के बाद सेलिब्रेट करते गुंडोगन।
मैच का दूसरा गोल भी गुंडोगन ने ही किया। मैच के दूसरे हाफ में 51वें मिनट में गुंडोगन ने बॉक्स के बाहर से ही शॉट मारा जो की सीधा मैनचेस्टर यूनाइटेड के नेट में गई। गोलकीपर डेविड डे हेया शॉट को रोकने में नाकाम रहे।
दूसरा गोल भी गुंडोगान ने किया।
पेनल्टी से आया मैनचेस्टर यूनाइटेड का इकलौता गोल
मैनचेस्टर यूनाइटेड का इकलौता गोल 33वें मिनट में पेनल्टी से किया। 32वें मिनट में मैनचेस्टर सिटी के प्लेयर ने अपने ही बॉक्स में हैंड फाउल किया। इसके चलते यूनाइटेड को पेनल्टी मिली। इसे ब्रूनो फर्नांडेज ने लिया और बिना गलती करते हुए स्कोर किया।
ब्रूनो फर्नांडेज ने पेनल्टी स्कोर की।
आर्सेनल ने सबसे जयादा 14 बार खिताब जीते
FA कप सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड आर्सेनल के नाम है। उसने 14 बार खिताब अपने नाम किया है। जबकि, दूसरे स्थान पर मैनचेस्टर यूनाइडेट है, उसने 12 बार FA कप जीता है। चेल्सी और टॉटनहम हॉट्सपर 8-8 बार चैम्पियन बने हैं।
क्रिकेट के मैदान केनिंगटन ओवल में खेला गया था पहला FA कप फाइनल
फुटबॉल एसोसिएशन चैलेंज कप (FA कप) का पहला एडिशन 1871-1872 सीजन में हुआ। इसमें 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। पहला कप मैच 11 नवंबर 1871 में खेला गया था। पहला फाइनल केनिंगटन ओवल में खेला गया था, जिसमें वांडरर्स ने रॉयल इंजीनियर्स को 1-0 से हराया था। केनिंगटन ओवल में अब सिर्फ क्रिकेट मैच आयोजित होते है।
1877 में 40 टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया और इसके बाद 1880 तक इसमें 100 से भी ज्यादा टीमों ने भाग लिया।
1923 में पहली बार वेम्ब्ली में फाइनल आयोजित हुआ
FA कप एक समय दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट था। 1913 में क्रिस्टल पैलेस में खेले गए फाइनल में 1 लाख 21 हजार दर्शक मैच देखने पहुंचे थे। 1923 में पहली बार फुटबॉल के लॉर्ड्स यानी वेम्बली में फाइनल खेला गया था। यहां मैच देखने के लिए करीब 2 लाख दर्शक आए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.