SRH vs GT फैंटेसी-11: गिल-राशिद फॉर्म में, हेनरिक क्लासेन दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज का मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन और गुजरात के ऋद्धिमान साहा को लिया जा सकता है।
- साहा शानदार और अनुभवी बल्लेबाज हैं। 12 मैचों में 275 रन बना चुके हैं। एक हाफ सेंचुरी भी लगाई है।
- क्लासेन हैदराबाद के टॉप रन स्कोरर हैं। 9 मैचों में 262 रन बना चुके हैं।
बैटर
बल्लेबाजों में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को ले सकते हैं।
- गिल शानदार प्लेयर हैं। गुजरात के टॉप रन स्कोरर हैं। 12 मैचों में 475 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने अब तक 4 हाफ सेंचुरी जमाई हैं।
- अभिषेक शर्मा 9 मैचों में 210 रन बना चुके हैं। अच्छे ओपनर हैं। अहमदाबाद की पिच पर कमाल दिखा सकते हैं।
- त्रिपाठी अनुभवी हैं। बड़े मैचों में टीम से शानदार प्रदर्शन करते हैं और 11 मैचों में 257 रन बना चुके हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या, विजय शंकर और मार्को यानसेन को लिया जा सकता है।
- हार्दिक नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं। अब तक 11 मैचों में 281 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी ले चुके हैं।
- शंकर मैच विनर हैं। 10 मैचों में 234 रन बना चुके हैं।
- यानसेन 7 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं। जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
बॉलर
बॉलर्स में राशिद खान, मोहम्मद शमी और मयंक मारकंडे को ले सकते हैं।
- मारकंडे SRH के टॉप विकेट टेकर हैं। 9 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं।
- राशिद के पास पर्पल कैप है। अब तक 23 विकेट ले चुके हैं। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट लेने के साथ 32 बॉल में 79 रन की पारी भी खेली थी।
- शमी शानदार गेंदबाज हैं। पावरप्ले में विकेट निकालते हैं। इस सीजन 12 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं।
कप्तान किसे चुनें?
शुभमन गिल को कप्तान चुन सकते हैं। अहमदाबाद में शानदार प्रदर्शन करते हैं। राशिद खान को उप कप्तान चुन सकते हैं।
नोट : सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.