मैच के बाद भिड़े विराट-गंभीर: केएल राहुल हुए चोटिल, बर्थडे के दिन अनुष्का मैच देखने लखनऊ पहुंची;देखें मोमेंट्स
लखनऊ12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![मैच के बाद भिड़े विराट-गंभीर: केएल राहुल हुए चोटिल, बर्थडे के दिन अनुष्का मैच देखने लखनऊ पहुंची;देखें मोमेंट्स मैच के बाद भिड़े विराट-गंभीर: केएल राहुल हुए चोटिल, बर्थडे के दिन अनुष्का मैच देखने लखनऊ पहुंची;देखें मोमेंट्स](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/02/kohli-gambir-moment_1682967217.png)
IPL में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ को उसी के होमग्राउंड पर 18 रनों से हराया। मौजूदा सीजन की पिछली भिड़ंत ने लखनऊ ने बेंगलुरु को चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक विकेट से हराया था लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई।
मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस हो गई। वहीं, केएल राहुल चोटिल हो गए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
नवीन ने छोड़ा डु प्लेसिस का कैच
मैच की पहली इन्निंग्स के दूसरे ओवर में स्टोइनिस गेंदबाजी कर रहे थे। डु प्लेसिस स्ट्राइक पर थे। मार्कस की तीसरी बॉल पर डु प्लेसिस ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेला,बॉल हवा में थी। नवीन ने कैच करने के लिए डाइव लगाई, लेकिन बॉल उनके हाथ में ही नहीं आई और कैट छूट गया।
![नवीन-उल-हक ने फाफ डु प्लेसिस का कैच छोड़ दिया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/01/naveen-catch-attempt_1682965214.png)
नवीन-उल-हक ने फाफ डु प्लेसिस का कैच छोड़ दिया।
केएल राहुल हुए चोटिल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल मैच के दौरान चोटिल हो गए। बेंगलुरु की पारी में दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए। दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर डु प्लेसिस ने एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ दिया।
फील्डिंग कर रहे राहुल बॉल रोकने की कोशिश में दाएं पैर की थाई में इंजरी ले बैठे। टीम की फीजियो उन्हें देखने मैदान में आए और राहुल को मैदान से बाहर हो गए।
![केएल राहुल के पैर के मसल्स में चोट आई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/01/rahul-injury-1_1682964856.png)
केएल राहुल के पैर के मसल्स में चोट आई।
कोहली और गंभीर के बीच हुई बहस
RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच गौतम गंभीर के बीच मैच के बाद बहस हो गई। दरअसल, लखनऊ के अफगान बॉलर नवीन उल हक से विराट कोहली की बहस हो गई। इसके बाद दोनों के बीच बहस बढ़ गई और कोहली नवीन से लड़ने उनके पीछे आ गए।
बीच में गंभीर आए और कोहली की गंभीर से बहस हो गई। दोनों प्लेयर्स के बीच गरमा-गर्मी हो गई। सीनियर प्लेयर अमित मिश्रा ने दोनों के बीच आ कर बीच-बचाव किया।
![कोहली और गंभीर के बीच नवीन-उल-हक को लेकर बहस हो गई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/01/kohli-gambir-moment_1682965592.png)
कोहली और गंभीर के बीच नवीन-उल-हक को लेकर बहस हो गई।
कोहली ने दिए फ्लाइंग किस
बेंगलुरु की टीम पहली पारी में 126 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एग्रेसिव अंदाज में नजर आए। उन्होंने मैच में 2 कैच लिए और लखनऊ के हर विकेट पर दर्शकों को फ्लाइंग किस देते नजर आए।
उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैच देखने पहुंची थीं, मंगलवार को उनका बर्थडे था। कोहली मैच के दौरान अनुष्का को भी फ्लाइंग किस देते नजर आए।
![कोहली ने कैच लेने के बाद अनुष्का को फ्लाइंग किस किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/01/flying-kiss_1682965647.png)
कोहली ने कैच लेने के बाद अनुष्का को फ्लाइंग किस किया।
![बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पति विराट का मैच देखने लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंची। सोमवार के दिन अनुष्का का बर्थडे भी था। विराट सोमवार को 31 रन ही बना सके।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/01/anushka-on-kohlis-dismissal-2_1682964866.png)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पति विराट का मैच देखने लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंची। सोमवार के दिन अनुष्का का बर्थडे भी था। विराट सोमवार को 31 रन ही बना सके।
फैन ने कोहली के पैर छुए
मैच में सातवें ओवर के बाद एक फैन मैदान में दौड़ते हुए विराट को तरफ आया। आते ही फैन विराट के पैर छूने लगा।
![विराट के पैर छूने के बाद फैन ने उन्हें गले लगाया और मैदान से बाहर चले गया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/01/kohli-fan_1682965659.png)
विराट के पैर छूने के बाद फैन ने उन्हें गले लगाया और मैदान से बाहर चले गया।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज …rong>…>…
![नवीन-उल-हक ने डु प्लेसिस को रनआउट करने का शानदार प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/02/naveen_1682966003.png)
नवीन-उल-हक ने डु प्लेसिस को रनआउट करने का शानदार प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।
![इकाना स्टेडियम लखनऊ फैंस से भरा मिला।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/02/lucknow-fans_1682966017.png)
इकाना स्टेडियम लखनऊ फैंस से भरा मिला।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/02/rain_1682966072.png)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.