वनडे वर्ल्ड कप का लोगो जारी किया: भारत के 2011 की जीत के 12 साल पूरे होने पर ICC ने किया लॉन्च
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत में इस साल होने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप का लोगो जारी हो गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर ODI वर्ल्ड कप 2023 के लोगो की तस्वीर शेयर की है। 2 अप्रैल 2011 को एमएस धोनी ने विजयी सिक्स लगाकर टीम इंडिया को 28 साल बाद ICC वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था। इस खास जीत को आज पूरे 12 साल हो चुके है। इस खास मौके पर ICC ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लोगो (Logo) को रिवील किया। जिसमें क्रिकेट वर्ल्ड कप को ‘नवरस’ के रूप में दर्शाया गया है।
आज ही के दिन 12 साल पहले भारत दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। यह फोटो BCCI ने ट्वीट की है।
बता दें कि भारत इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मेजबानी कर रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा। हर चार साल में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
रोहित ने कहा, हम सब अपना 100 प्रतिशत देंगे
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अभी छह महीने बाकी है, लेकिन उत्साह वास्तव में अभी से बनना शुरू हो रहा है। घरेलू सरजमीं पर विश्व कप खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, कप्तान के तौर पर और भी ज्यादा और मैं इसके शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता।
वर्ल्ड कप में शामिल सभी लोगों के लिए एक बहुत ही खास बात है और हम सब अपना 100 प्रतिशत देंगे। हम अगले कुछ महीनों में सर्वश्रेष्ठ तैयारी करेंगे ताकि हमें ट्रॉफी उठाने का मौका मिल सके।
भारत के 12 शहरों में आयोजित होंगे मुकाबले
टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे। इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी। इसके मुकाबले भारत के 12 शहरों में आयोजित होंगे। ये मुकाबले दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई, बेंगलूरु, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर, राजकोट व मुंबई में खेले जाएंगे, हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि कौन से मैच किस मैदान पर खेले जाएंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.