IPL के बैटिंग लीजेंड्स: रोहित हर 24 गेंदों में छक्का लगाते हैं, धवन 700 से ज्यादा चौके जमा चुके; विराट रनों के सम्राट
मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
31 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू हो रहा है। 59 दिनों तक चलने वाली इस लीग के मुकाबले 10 टीमों के बीच 12 शहरों में खेले जाएंगे। 74 मैच के इस क्रिकेट महाकुंभ से पहले हम आपके सामने लाए हैं लीग के अब तक के बैटिंग लीजेंट्स। इन बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन से न केवल अपनी टीमों को सफलता के नए शिखर तक पहुंचाया, बल्कि फैंस को रोमांचित भी किया।
टॉप बैटर्स की इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज हैं, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्लासिकल बल्लेबाज भी हैं। साथ ही इस सूची में वार्नर-धोनी जैसे मैच विनर भी शामिल हैं।
इस स्टोरी में आप टॉप-10 बैटर्स की लिस्ट, उनकी खासियत और आंकड़े देखेंगे…
1. विराट कोहली: लंबी पारियां खेलने में माहिर, चेज मास्टर हैं
RCB के लिए ओपनिंग करते हैं, कप्तानी कर चुके हैं। क्लासिकल खिलाड़ी होने के साथ लंबी पारी खेलकर गेम को फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं। इन्हें स्कोर चेजिंग में महारथ है। इसलिए कोहली को चेज मास्टर भी कहते हैं।
2. शिखर घवन: गैप में चौके मारने की काबिलियत रखते हैं
PBKS की कप्तानी कर रहे हैं, ओपनिंग करते हुए टीम को स्टेबिलिटी देते हैं। एक बार सेट होने के बाद तेजी से रन बनाते हैं। छक्कों से ज्यादा गैप में चौके मारकर रन बनाने की काबिलियत रखते हैं।
3. डेविड वार्नर: पावर प्ले में तेजी से रन बनाते हैं
DC के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में कप्तानी भी करेंगे। अटैकिंग बैटर हैं, पावरप्ले में तेजी से रन बनाने के साथ लंबी पारी खेलकर गेंदबाजों पर प्रेशर बनाने की काबिलियत रखते हैं।
4. रोहित शर्मा: शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलने में माहिर हैं
MI के कप्तान टीम के लिए ओपनिंग करते हैं, सिचुएशन के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं। अटैकिंग बैटिंग करना शुरू करते हैं तो दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज को छोटा साबित कर देते हैं। शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलना इनकी ताकत है।
5. सुरेश रैना: चेन्नई को जिता चुके हैं, अब कमेंट्री करते हैं
CSK के लिए 12 साल क्रिकेट खेलने वाले रैना ने पिछले सीजन अनसोल्ड रहने के बाद IPL से रिटायरमेंट ले लिया। उन्हें मिस्टर IPL के नाम से जाना जाता है, नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए कई बार चेन्नई को मैच जिता चुके हैं। इस बार कमेंट्री करते नजर आएंगे।
6. एबी डिविलियर्स: 360 डिग्रा शॉट्स और मुश्किल परिस्थितियों में टीम को जिताने की क्षमता
RCB के लिए लंबे समय तक IPL खेलने वाले डिविलयर्स ने 2021 सीजन के बाद रिटायरमेंट ले लिया। वह अपने 360 डिग्री शॉट्स और मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में टीम को जिताने के लिए जाने जाते रहे हैं।
7. महेंद्र सिंह धोनी: कमाल के फिनिशर, हर परिस्थिति में बैटिंग कर सकते हैं
CSK के कप्तान टीम के लिए नंबर-4 से नंबर-8 तक सिचुएशन के हिसाब से बैटिंग करने आते हैं। कई बार टीम को नामुमकिन सी लगने वाली परिस्थितियों में भी मैच जिता चुके हैं। बैटिंग से गेम फिनिश करने के साथ कप्तानी से किसी भी मैच को जिताने की काबिलियत रखते हैं।
8. क्रिस गेल: विस्फोटक बैटिंग और बड़े सिक्स के लिए जाने जाते हैं
लंबे समय तक RCB का हिस्सा रहे IPL लेजेंड क्रिस गेल ने 2021 में पंजाब किंग्स से आखिरी मैच खेला था। विस्फोटक बैटिंग करते हुए उनके नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 6 शतक का रिकॉर्ड है। 30 बॉल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही है।
9. रॉबन उथप्पा: क्लासिकल बैटिंग करते थे, अब कमेंट्री करते हैं
CSK के साथ 2022 का IPL सीजन खेलकर संन्यास लेने वाले उथप्पा कई टीमों के लिए खेले, लेकिन 2011 से 2015 के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। वे क्लासिकल बैटिंग करते हुए पावरप्ले में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते रहे हैं। इस बार कमेंट्री करते नजर आएंगे।
10. दिनेश कार्तिक: स्वीप शॉट और कलाइयों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं
RCB के फिनिशर की भूमिका में इस साल IPL खेलने वाले कार्तिक स्वीप शॉट्स और कलाइयों का बेहतरीन इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं। कई बार टीम के लिए मैच फिनिश कर चुके हैं, इस बार भी टीम को उनसे गेम फिनिश करने की उम्मीदें रहेंगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.