MI vs DC में WPL फाइनल आज: दिल्ली की ताकत बैटिंग, मुंबई में ऑलराउंडर्स की भरमार; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। टेबल टॉपर्स दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले लीग स्टेज में एक बार मुंबई और एक बार दिल्ली को जीत मिली।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में रिकॉर्ड, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, टॉप परफॉर्मर, टूर्नामेंट की टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे…
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही दिल्ली
मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 5 टीमों के पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर रही थी। इस कारण टीम सीधे फाइनल में पहुंची। टूर्नामेंट में गुजरात और मुंबई की टीमें ही दिल्ली को एक-एक बार हरा सकीं। बाकी सभी मुकाबले दिल्ली ने जीते।
टीम की कप्तान मेग लेनिंग टूर्नामेंट की टॉप रन स्कोरर हैं। मारियन कैप ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से दिल्ली को कई मैच जिताए। इनके अलावा एलिस कैप्सी, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, जेस जोनासेन, तारा नोरिस और शिखा पांडे भी टीम की टॉप प्लेयर्स हैं।
मुंबई ने यूपी को एलिमिनेटर हराया
मुंबई ने भी टूर्नामेंट के लीग स्टेज में 6 मैच जीते, लेकिन नेट रन रेट कम होने के कारण टीम दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर रही। उन्हें यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ा। एलिमिनेटर में टीम ने एकतरफा खेल दिखाया और 72 रनों से मैच जीता।
लीग स्टेज में टीम को यूपी और दिल्ली के खिलाफ ही एक-एक मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। बाकी मुकाबले टीम ने जीते। नैटली सीवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज टीम की 2 टॉप परफॉर्मर हैं। इनके अलावा बॉलिंग में साइका इशाक, इजाबेल वॉन्ग और अमीलिया केर ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस किया है। टूर्नामेंट की टॉप-5 बॉलर्स में से 4 मुंबई की ही हैं।
दोनों ने चेज करते हुए मुकाबले जीते
लीग स्टेज में मुंबई और दिल्ली के बीच 9 मार्च को पहला मुकाबला हुआ। डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली 105 पर ऑलआउट हो गई। मुंबई ने 15 ओवर में 8 विकेट से मैच जीत लिया। 20 मार्च को फिर डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही दोनों के बीच मुकाबला हुआ। इस बार मुंबई 20 ओवर में 109 रन ही बना सकी। दिल्ली ने महज 9 ओवरों में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
दोनों टीमों ने इससे पहले नवी मुंबई में मैच खेले। वहीं फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा। जहां दोनों टीमों ने बाकी टीमों से मुकाबले तो खेले हैं, लेकिन आपस में पहली बार ही भिड़ेंगी।
मुंबई और दिल्ली तीसरी बार टूर्नामेंट में आमने सामने होंगी।
पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग मानी जाती है, यहां टूर्नामेंट की शुरुआत में खूब रन बने। लेकिन अब यहां का औसत स्कोर 157 रन हो गया है। स्पिनर्स को मदद मिलने के साथ पिच बैटिंग के लिए भी अनुकूल है। टॉस जीतकर दोनों टीमें चेज करना पसंद करेंगी।
वेदर कंडीशन
मुंबई में रविवार का मौसम साफ रहेगा। बारिश नहीं होगी। रात का टेम्परेचर 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
देखें टूर्नामेंट की टॉप प्लेयर्स…
देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, तारा नॉरिस और अरुंधति रेड्डी।
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेली मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इजाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, जिंतीमनी कलिता, हुमायरा काजी और साइका इशाक।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.