इंदौर में क्रिकेटर्स की सुरक्षा में चूक: होलकर स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में घुसे फैन, पुजारा संग सेल्फी ली; एक अरेस्ट
इंदौर11 मिनट पहले
भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के दौरान दो फैन भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए। हालांकि, पुलिस एक ही फैन के ड्रेसिंग रूम में घुसने की बात कर रही है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ये बात भी सामने आ रही है कि उसने क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के साथ सेल्फी भी ली। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा और एमपीसीए के अधिकारी भी सक्ते में आ गए।
तुकोगंज टीआई कमलेश शर्मा का कहना है कि एक ही फैन अंदर घुसा था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फैन पुलिस सुरक्षा को चकमा देकर किचन के रास्ते से ड्रेसिंग रूम में एंटर हुआ। गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे उसने ये हरकत की। घटना के बाद बम निरोधक दस्ते ने भी ड्रेसिंग रूम के साथ ही सभी जगह की चेकिंग की।
पुलिस ने किया गिरफ्तार जेल भेजा
पुलिस का कहना है कि ड्रेसिंग रूम में घुसने वाले फैन ने अपना नाम जावेद बताया है। वह ठेला लगाता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दो फैंस ड्रेसिंग रूम में अंदर गए थे। दूसरे का नाम कय्यूम बताया जा रहा है। जावेद और कय्यूम दोनों मेवाती मोहल्ले में रहते हैं।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच चल रहा है।
सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
इंदौर में 1 मार्च से भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होलकर स्टेडियम पर टेस्ट मैच खेला जा रहा था। किचन के रास्ते से होते हुए भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम तक पहुंचने के इस वाक्ये ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए है। जबकि मैच और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स होलकर स्टेडियम के अंदर और बाहर तैनात किया गया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.