पावर हिट में पिछड़ रहीं महिला क्रिकेटर: टीमें 120 गेंद में 116 रन बना पाती हैं, जबकि पुरुष 151 रन बना रहे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Women International Cricket BCCI Teams Manage To Score 116 Runs In 120 Balls, While Men Manage To Score 151 Runs
मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत की सिर्फ दो बल्लेबाज, शेफाली वर्मा (132) और स्मृति मंधाना (124) का टी20 स्ट्राइक रेट 120 से ऊपर है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया सभी को पछाड़ते हुए छठी बार चैम्पियन बनी। हालांकि, टी20 फॉर्मेट के हिसाब से बल्लेबाजी में टीम सर्वश्रेष्ठ नहीं थी, लेकिन उसे दूसरी टीमों के कमजोर खेल का फायदा मिला। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 134 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाली इंग्लैंड सेमीफाइनल में बाहर हो गई और 123 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया ने खिताब बचा लिया।
टूर्नामेंट में 120 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाली केवल यही दो टीमें रहीं। प्रतियोगिता में प्रति ओवर औसतन 6.90 रन बने। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में 16 में से सिर्फ एक टीम यूएई (90.96) ने टूर्नामेंट में 100 से कम की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, जबकि टूर्नामेंट में 7.50 रन प्रति ओवर बने थे।
ओवरऑल टी20 की बात करें तो भी महिला क्रिकेट गति के मामले में पुरुष क्रिकेट से पिछड़ता नजर आता है। महिला टीम 120 गेंद में 116 रन बना पाती है जबकि पुरुष टीम इतनी ही गेंद में 151 रन बना लेती है। पुरुष टीमें 7.55 रन प्रति ओवर बनाती हैं। महिला टीमें 5.78 की रन रेट के साथ हर ओवर में 6 रन बनाने में भी संघर्ष करती नजर आती हैं। सबसे सफल महिला टीम ऑस्ट्रेलिया का भी टी20 स्ट्राइक रेट 114 का ही है। इसका कारण स्किल की कमी भी नहीं है, क्योंकि महिला क्रिकेट में 420 पारियों में ऐसे वाकये हो चुके हैं, जब टीमें बिना ऑलआउट हुए 20 ओवर खेलकर भी 100 से कम रन बना पाई। यानी, महिला क्रिकेट में पावर हिटिंग में सुधार की काफी गुंजाइश है।
महिला क्रिकेट में टीमें 93% बार 160 रनों का स्कोर बचाने में सफल
पुरुष क्रिकेट में कोई टीम 160+ का स्कोर बनाकर 76% मुकाबले ही जीतती है। वहीं महिला क्रिकेट में ये स्कोर लगभग जीत की गारंटी है। ऐसा इसलिए क्योंकि महिला टीमें 93% बार ये टारगेट बचा लेती हैं। इस वजह से मैचों में रोमांच की कमी है, जिसकी बानगी हाल ही में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भी नजर आई, जहां सेमीफाइनल जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में भी अधिक दर्शक नहीं पहुंचे।
पुरुष में अधिकतम स्ट्राइक रेट 176, महिलाओं में 137
महिला और पुरुष क्रिकेट में स्ट्राइक रेट का अंतर व्यक्तिगत प्रदर्शन में भी नजर आता है। टी20 फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा रन बना चुके 101 पुरुष खिलाड़ी हैं, जिनमें भारत के सूर्यकुमार यादव (175.76)का स्ट्राइक रेट सर्वोच्च है। वहीं, महिला क्रिकेट में 1000 रनों के आंकड़े तक पहुंची 49 खिलाड़ियों में से दक्षिण अफ्रीका की लेस ट्रियोन का स्ट्राइक रेट 137.21 है, जो हाईएस्ट है। यह दोनों कैटेगरी के बीच पावर हिटिंग के अंतर को दिखाता है।
इन्हीं में से महिला क्रिकेट में 130 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट वाली सिर्फ 3 बल्लेबाज हैं, जबकि पुरुष क्रिकेट में ऐसे 49 बल्लेबाज हैं जो प्रति 100 गेंद 130 से ज्यादा रन बनाते हैं। इसका फायदा महिला गेंदबाजों को मिलता है, जहां 200 ओवर डालने के बाद अधिकतम इकोनॉमी रेट विंडीज की एलीन (8.27) का है, जबकि पुरुषों में अधिकतम इकोनॉमी रेट विंडीज के रोमारियो शेफर्ड (10.51) का है।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट कल से
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। 4 मैचों की सीरीज के 2 मैच जीतकर भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। तीसरा टेस्ट जीतने के साथ टीम इंडिया लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत लेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर भारत में 19 सालों में दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इंदौर में बैटिंग पिच मिलने की उम्मीद
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट बुधवार से खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों ही टीमों ने इंदौर पहुंच कर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। सोमवार को टीम इंडिया के बैटर्स केएल राहुल और शुभमन गिल ने अलग-अलग नेट में एक ही समय पर बैटिंग प्रैक्टिस की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.