भारत-पाक के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाया: मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में एक-दूसरे से मिले प्लेयर्स, पाकिस्तान क्रिकेट ने शेयर किया वीडियो
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेमिमा रोड्रिग्ज की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया। हरमनप्रीत कौर की लीडरशिप में उतरी टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान क्रिकेट ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया। इसमें मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर आपस में गले मिलते और हंसी मजाक करते नजर आए।दोनों टीमों के खिलाड़ियों से एक साथ फोटो खिंचवाई, जर्सी एक्सचेंज की और बातचीत कर एक दूसरे के साथ अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया।
भारत और पाकिस्तान की टीम ने साथ में ग्रुप फोटो खिचवाया।
वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ पांचवी जीत
रविवार को टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ऊपर 5वीं जीत दर्ज की। विमेंस टी-20 क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पाकिस्तान को कुल 11 बार हराया है। केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए थे। टीम की ओर से आयेशा नसीम ने 25 गेंदों पर 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, कप्तान बिस्माह मरूफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन का योगदान दिया। जवाब में भारत ने तीन विकेट खो कर टारगेट चेज कर लिया।
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मरूफ ने एक-दूसरे से जर्सी एक्सचेंज की।
अगला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ
ग्रुप 2 में भारत का अगला मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ है। भारतीय समय के अनुसार मैच15 फरवरी को शाम 6:30 बजे केप टाउन में खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.