फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल शुरू: 5 मिनट के अंदर अर्जेंटीना ने किए 2 अटैक, दूसरा फाइनल खेलने उतरे मेसी
- Hindi News
- Sports
- FIFA World Cup Final 2022 Argentina Vs France LIVE Update; Lionel Messi Kylian Mbappe | Argentina France Playing 11
लुसैल4 मिनट पहले
अर्जेंटीना के लियोनल मेसी अपना दूसरा फीफा वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहे हैं।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच कतर के लुसैल स्टेडियम में शुरू हो गया। अर्जेंटीना ने एंजल डी मारिया को स्टार्टिंग-11 में रखा। वहीं, स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी अपना दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहे हैं। वह 2014 के फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना से खेले थे। तब टीम को जर्मनी ने 1-0 से हरा दिया था।
लियोनल मेसी लुसैल स्टेडियम में अप करने मैदान पर उतरे।
फ्रांस के खिलाड़ियों ने अप शुरू किया।
दोनों टीमों का स्टार्टिंग लाइनअप
फ्रांस: (4-1-2-3) ह्युगो लॅारिस (गोलकीपर, कप्तान), जूल्स कौंडे, राफेल वराने, डायोट उपमाकानो, थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन रैबियोट, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवर जिरूड, कीलियन एम्बाप्पे।
अर्जेंटीना: (4-4-2) एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नाहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, एंजो फर्नांडेज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजल डी मारिया, लियोनल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज।
क्लोजिंग सेरेमनी के कुछ फोटोज….
कलाकार ओजूना और गिम्स ने वर्ल्ड कप का ऑफिशियल गाया।
क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान लुसैल स्टेडियम में आतिशबाजी हुई।
आधा घंटा चली क्लोजिंग सेरेमनी।
फ्रांस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा
पिछले वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी फ्रांस फाइनल में पहुंचा है। 2018 में उसका मुकाबला मोड्रिच की टीम क्रोएशिया से हुआ था। इस बार उसका मुकाबला मेसी की टीम अर्जेंटीना से है। इस वर्ल्ड कप से पहले फ्रांस के बड़े खिलाड़ी जैसे, बेंजेमा, पोग्बा, कांटे और एंकुकु चोटिल हो गए।
इसके बावजूद टीम के मैनेजर डिडियर डिस्चेम्पस ने एक संतुलित टीम बनाई और उसे लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल तक लेकर गए। टीम के 36 साल के स्ट्राइकर खिलाड़ी ओलिवर जीरूड ने हैडर से कमाल दिखाया और 4 गोल किए। स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे गोल्डन बूट की रेस में है। उनके इस वर्ल्ड कप में 5 गोल है।
डिफेंस के मामले में फ्रांस इस टूर्नामेंट में थोड़ा कच्चा दिखा। सेमीफाइनल में मोरक्को के खिलाफ टीम ने पहली क्लीन शीट रखी। यानी इस वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ जब फ्रांस ने गोल नहीं खाया।
फ्रांस का मजबूत पक्ष
फ्रांस की टीम में स्टार फॉरवर्ड प्लेयर किलियन एम्बाप्पे, ओलिविर जिरूड और एंटोनी ग्रीजमैन हैं, जिन्होंने अपने दम पर फ्रांस को फाइनल तक पहुंचाया है। इस टूर्नामेंट में अब तक फ्रांस की टीम ने 6 मैच में 13 गोल दागे हैं, जिनमें से एम्बाप्पे और जिरूड ने मिलकर 9 गोल किए है। वहीं ग्रीजमैन ने अब तक कोई गोल नहीं किया है, लेकिन उन्होंने तीन असिस्ट किए हैं। वह किसी भी समय मैच पलटने की ताकत रखते हैं।
कमजोर पक्ष
फ्रांस का डिफेंस अर्जेंटीना के मुकाबले कमजोर नजर आया हैं। अर्जेंटीना ने इस टूर्नामेंट 3 मैच ऐसे जीते हैं, जिनमें एक भी गोल नहीं खाया है। जबकि फ्रांस टीम इस तरह केवल एक मैच ही जीत पाई है।
अर्जेंटीना छठी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में
अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप में अब तक 5 फाइनल खेले हैं। इसमें से 2 जीते हैं। अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप के पहले एडिशन यानी 1930 में पहला फाइनल खेला था। इसके बाद आखिरी बार 2014 में, जिसमें उसे जर्मनी ने 1-0 से हराया था। लियोनल मेसी के पास फुटबॉल की हर बड़ी ट्रॉफी है, लेकिन सिर्फ वर्ल्ड कप उनके ट्रॉफी कैबिनेट में नहीं है।
इस वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को पहले मैच में सऊदी अरब से हार मिली, लेकिन इसके बाद अर्जेंटीना ने हर मैच में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम हर मैच में पहले से अच्छा गेम खेल रही है। अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में इस वर्ल्ड कप में टीम की सबसे बड़ी जीत हासिल की। उसने क्रोएशिया को 3-0 से हराया।
अर्जेंटीना के लिए मुकाबला मुश्किल होगा क्योंकि इस वर्ल्ड कप में फ्रांस का परफाॅर्मेंस सबसे शानदार रहा है। अर्जेंटीना के मैनेजर लियोनल स्कालोनी को फ्रांस के खिलाफ बेहतर स्ट्रैटजी के साथ अपने खिलाड़ियों को मैदान में उतारना होगा।
अर्जेंटीना का मजबूत पक्ष
इस वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के लिए कप्तान लियोनल मेसी और जूलियन अल्वारेज के अलावा एंजो फर्नांडीज टीम की मजबूत ताकत हैं।.अर्जेंटीना की ओर से इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 12 गोल हुए हैं। इसमें इन तीनों प्लेयर ने मिलकर 10 गोल किए हैं। इसमें मेसी ने 5, अल्वारेज ने 4 और फर्नांडीज ने एक गोल किया है। मेसी ने तीन गोल असिस्ट भी किए हैं।
कमजोर पक्ष
अर्जेंटीना की डिफेंस दबाव के समय बिखर जाती है। अगर विपक्षी टीम शुरुआत में ही गोल दाग दे, तो अर्जेंटीना पर बड़ा दबाव बन जाता है। खुद कप्तान मेसी भी इस दबाव में कमजोर नजर आते हैं।
अब जानते हैं उन खिलाड़ियों को जो अपनी टीम के लिए बड़े प्ले मेकर साबित हो सकते हैं….
दोनों टीमों के बीच हेड टु हेड
फ्रांस और अर्जेंटीना आखिरी बार 2018 वर्ल्ड कप के राउंड ऑफ 16 नॉकआउट मुकाबले में मिले थे। इन दोनों के बीच रोमांचक मैच हुआ था। फ्रांस ने मुकाबला 4-3 से जीता था। इसी वजह से अर्जेंटीना वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। इस बार अर्जेंटीना अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।
जानिए अब तक कौन-कौन सी टीमों ने वर्ल्ड कप जीता है…
इस वर्ल्ड कप के टाॅप स्कोरर
तस्वीरों में देखें मैच के पहले का माहौल…
स्वीडेन के प्लेयर ज्लातन इब्राह्मोविक और फ्रांस के प्रेसिडेंट एम्मेनुएल मैक्रॉन मैच देखने लुसैल स्टेडियम पहुंचे।
फैंस लुसैल स्टेडियम पहुंचने लगे हैं।
अर्जेंटीना के प्लेयर लिएनार्दो पैराडेस, रोड्रिगो डी पॉल, अलेग्जैंड्रो गोमेज पिच पर पहुंचे।
मैच से पहले फुटबॉल लेजेंड्स फ्रेस्को टोटी, रोबेर्टो कार्लोस, मार्को मैटेराजी और काफू स्टडियम पहुंचे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
फ्रांस – ह्यूगो लाॅरिस (गोलकीपर), जूलियस कौंडे, राफेल वराने, इब्राहिमा कोनाटे,थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन,, ऑरेलियन टॉचमनी, यूसुफ फोफाना, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवर जीरूड और कीलियन एम्बाप्पे।
अर्जेंटीना – एमिलियो मार्टिनेज, सर्जियो रोमेरो, टागलियाफिको, निकोलस ओटामेंडी, मोलिना, रोड्रिगो डी पॉल, एल पेरेडेस, एंजो फर्नांडेज, एंजल डी मारिया , लियोनल मेसी और जूलियन अल्वारेज।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.