- Hindi News
- Women
- Shauna Coxie Britain’s Most Successful Female Player, Trolled On Social Media
लंदन7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
9 माह की प्रेग्नेंसी के बावजूद ब्रिटेन की सबसे सफल महिला क्लाइंबर शॉना कोक्सी को क्लाइंबिंग का ऐसा शौक है कि वे अभी भी अपनी प्रैक्टिस को बरकरार रखे हुए हैं। प्रैक्टिस करते हुए जब कोक्सी ने अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए तो उन्हें ट्रोल होना पड़ा। उन्हें अपने पहले बच्चे के लिए संजीदगी न दिखाने जैसे कमेंट भी सहन करने पड़ रहे हैं। शॉना ने सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि मुझे क्लाइंबिंग से ज्यादा खतरा शहर की उबड़-खाबड़ सड़कों पर चलने से लगता है। टोक्यो ओलंपिक में 10वें स्थान पर आने के बाद 29 वर्षीय शॉना ने प्रतिस्पर्धी स्पोट्र्स क्लाइंबिंग से संन्यास ले लिया था। ब्रिटिश खिलाड़ी अपने पहले बच्चे की डिलिवरी के नजदीक आ चुकी हैं, लेकिन शौकिया तौर पर उन्होंने क्लाइंबिंग करना जारी रखा है।
ब्रिटेन की पहली महिला स्पोर्ट्स क्लाइंबर
एक इंटरव्यू के दौरान शॉना ने कहा, हर कोई जोखिम का अलग-अलग आकलन करता है। मुझे लगता है कि जिसे लोग जोखिमभरा मानते हैं, दरअसल, वह मेरा कंफर्ट जोन है। मेरे लिए क्लाइंबिंग बेहद आसान है बजाय सड़क पर चलने के। शॉना टोक्यो ओलंपिक में ब्रिटेन की पहली महिला स्पोर्ट्स क्लाइंबर थी, हालांकि पीठ की समस्या के कारण वे स्पर्धा में 10वें स्थान पर रही थीं।
शॉना कहती हैं-फिट रखने में मददगार है क्लाइंबिंग
विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता शॉना ने महज तीन साल की उम्र में स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा, अगर मैं एक या दो सप्ताह तक क्लाइंबिंग नहीं करती हूं तो मेरा शरीर अकड़ जाता है और पूरी बॉडी में दर्द महसूस होता है। जब मैं क्लाइंबिंग करती हूं तो पूरी बॉडी स्ट्रेच होती है जिससे मैं शारीरिक और मानसिक रूप से भी फिट रहती हूं।
अपने जज़्बे को कायम रखते हुए शॉना कोक्सी 38 वीक्स की प्रेग्नेंसी में भी नहीं छोड़ना चाहतीं प्रैक्टिस।
ट्रोल कर मेरा मनोबल न गिराएं
शॉना ने अपने आलोचकों से कहा, एक मां कभी भी अपने बच्चे को खतरे में नहीं डालेगी। लोगों को लगता है मैं गिर जाउंगी तो बच्चे को नुकसान होगा, लेकिन इस खेल की अलग तकनीक है और मैं सही लैंडिंग करने में सक्षम हूं। मैं सभी नई मांओं को यही कहना चाहती हूं कि जिस चीज में आप सहज महसूस करते हैं या प्यार करते हैं, उसे लोगों के कहने पर छोड़ना निराशाजनक है। लोगों को इस तरह हमारा मनोबल नहीं गिराना चाहिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.