657 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी: दूसरे दिन 151 रन के अंदर गिरे 6 विकेट, 4 विकेट पर बनाए थे 506 रन
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट खेलने पहुंचे इंग्लैंड ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 657 रन बनाए। पहले दिन अच्छी शुरुआत के बाद यह उम्मीद की जा रही थी, कि इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगा, पर दूसरे दिन के पहले ही ओवर में कप्तान बेन स्टोक्स बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका ने 1997 में कोलंबो में हुए टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 952 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की थी। ये टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
इससे पहले इंग्लैंड ने गुरुवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 75 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए थे। उसके चार बल्लेबाजों ने पहले दिन शतक जड़े। उनके दोनों ओपनर्स जैक क्रॉले ने 122 और बेन डकेट ने 111 रन की पारियां खेलीं। दोनों के बीच 233 रन की पार्टनरशिप हुई। वहीं 3 नंबर पर उतरे ओली पोप और 5 नंबर पर उतरे हैरी ब्रूक ने भी शतक जड़े। पोप 104 बॉल पर 108 रन बनाकर आउट हुए। ब्रूक ने 116 गेंदों पर 153 रन बनाए।
151 रन पर खोए 6 विकेट
पहले दिन 506 पर 4 विकेट खोने वाली इंग्लैंड ने दूसरे 6 विकेट 151 रन पर खो दिए। दूसरे दिन इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे दिन पहले ही ओवर में नसीम शाह ने बेन स्टोक्स को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। उन्होंने 18 गेंदों पर 41 रन बनाए। बोल्ड होने से पहले स्टोक्स ने नसीम शाह की गेंद पर छक्का भी जड़ा था। स्टोक्स के आउट होने के बाद लिविंगस्टोन और उसके बाद गुरुवार को 101 पर नाबाद रहने वाले ब्रूक भी 52 जोड़कर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद अन्य कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। विल जैक्स 30 और ओली रॉबिनसन 37 रन बनाकर आउट हो गए।
नसीम शाह ने दूसरे दिन के पहले ही ओवर में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बोल्ड किया।
जाहिद महमूद रहे सबसे सफल गेंदबाज
पाकिस्तान की ओर से जाहिद महमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 33 ओवर में 235 रन देकर 4 विकेट लिए। नसीम शाह ने 24 ओवर में 140 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद अली को 2 और हारिस रउफ को एक-एक विकेट मिले।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.