6 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान हेंस का संन्यास: कॉमनवेल्थ गेम्स में टीम को गोल्ड मेडल जिताया था
मेलबर्न4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज महिला क्रिकेटर राचेल हेन्स ने संन्यास ले लिया है। 35 साल की इस क्रिकेटर ने अपने करियर में 6 वर्ल्ड कप जीते हैं। इतना ही नहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा रही हैं। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने एकाएक संन्यास लेकर सब को चौंका दिया।
हेन्स ने कहा- ‘मेरे करियर के दौरान मेरी साथी रही सभी खिलाड़ियों, आपकी वजह से ही मैं इतने लंबे समय तक खेल पाई। आप प्रत्येक दिन मुझे प्रेरित करती रही। मैंने आपसे मैदान के अंदर और बाहर काफी कुछ सीखा। एक खिलाड़ी के रूप में आपने मुझे चुनौती दी, जिससे मुझे एक व्यक्ति के रूप मे विकास करने में मदद मिली और सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट को रोमांचक बनाया।’
CWG में खेला था आखिरी मुकाबला
हेन्स ने 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 6 टेस्ट, 77 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मैच खेला था। वह दो वनडे और चार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहीं।
पिछले वर्ल्ड कप में बनाए थे 497 रन
हेन्स लिमिटेड ओवर में ऑस्ट्रेलिया से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नौवें नंबर पर हैं। उन्होंने वनडे में उन 40.76 की औसत से 2585 रन, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 26.56 की औसत से 850 रन बनाए। वह एलिसा हीली के बाद 2022 महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। 9 पारियों में उनके बल्ले से 497 रन निकले थे।
अगले महीने बिगबैश लीग खेलेंगी
वह 2018 से ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान की भूमिका निभा रही थी। तब से आस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों के विश्व कप में एक और टी-20 विश्व कप में दो खिताब जीते। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने इस साल उनकी मौजूदगी में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। हेन्स सिडनी थंडर की तरफ से अगले महीने महिला बिग बैश लीग में खेलेगी। लेकिन न्यू साउथ वेल्स से घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेंगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.