- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Bangladesh Vs Afghanistan 1st T20 Match Video; Karim Janat Hat Trick | Shakib Al Hasan Mohammad Nabi
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दो मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान के मीडियम पेसर करीम जनत ने आखिरी ओवर में हैट्रिक ली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। बांग्लादेश के लिए अहम पारी खेलने वाले तौहीद हृदॉय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सिलहट अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने सात विकेट खोकर 154 रन बनाए और बांग्लादेश को 155 रन का टारगेट दिया।
इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने आठ विकेट खोकर आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा।
मोहम्मद नबी 54 रन बनाकर नाबाद रहे
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही। अफगानिस्तान के पहले 4 विकेट महज 52 रनों पर गिर गए। हजरतुल्लाह जजाई और इब्राहिम जादरान 8-8 रनों पर पवेलियन लौटे तो रहमनुल्लाह गुरबाज केवल 16 रन बना पाए।
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी 54 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा नजीबुल्लाह ने 23 और अजमतुल्लाह ने 33 रनों की अहम पारी खेली।
कप्तान शाकिब ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके
बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। उनके अलावा नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज को एक-एक विकेट मिला।
हृदॉय ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली
155 रनों के टारगेट के जवाब में मेजबान टीम बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज लिटन दास 18, रोनी तुलकदर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम के लिए तौहीद हृदॉय ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने एक छोर पर खड़े रहकर नाबाद 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनका साथ शमीम होसैन ने दिया जिन्होंने 33 रन बनाए। शाकिब ने 19 और नजमुल हुसैन शान्तो ने 14 रनों का योगदान दिया।
आखिरी ओवर का रोमांच…करीम की हैट्रिक
मैच का आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा। आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 6 रनों की जरूरत थी। पहली गेंद पर चौका लगने के बाद बांग्लादेश ने लगातार 3 विकेट गंवा दिए। करीम ने हैट्रिक ली और मुकाबले को फंसा दिया लेकिन 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शोरीफुल इस्लाम ने चौका जड़कर मुकाबले को जीता दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.