5 फैक्टर्स…जो टीम इंडिया को बना सकते हैं वर्ल्ड चैंपियन: टॉप ऑर्डर में 6 विस्फोटक बैटर, बॉलिंग में वैराइटी अवेलेबल; इंग्लैंड-वेस्टइंडीज देंगे चुनौती
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का 8वां एडिशन शुरू हो चुका है। शुक्रवार को मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहला मैच खेला गया। यह ग्रुप-1 का मुकाबला था। इंडिया विमेंस टीम ग्रुप-2 में है। इस ग्रुप में पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमें हैं। जो भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगी।
2009 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को भारत अब तक जीत नहीं सका है। टीम 3 बार सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई और पिछली बार रनर-अप रही। इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ टूर्नाेमेंट जीतने की फेवरेट मानी जा रही है। इस स्टोरी में हम 5 फैक्टर्स की मदद से जानेंगे कि भारत किस तरह से इस टूर्नामेंट को जीत सकता है। टीम के मैच किससे होंगे और भारत की टॉप प्लेयर्स कौन हैं।
सबसे पहले जानें टीम इंडिया के बारे में
इंडिया विमेंस टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतरी है। हरमनप्रीत की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने 2020 में पिछला टूर्नामेंट खेला था। तब टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हारकर खिताब नहीं जीत सकी थी। हरमनप्रीत की ही कप्तानी में टीम ने पिछले महीनों बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल खेला और विमेंस एशिया कप का खिताब भी जीता।
अब वो 5 फैक्टर्स, जो टीम इंडिया को चैंपियन बना सकते हैं…
1. 2020 के बाद से भारत ने 24 मैच जीते
इंडिया विमेंस क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से टी-20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम 2020 के बाद से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में तीसरे नंबर पर रही। टीम ने 49 में से 24 मैच जीते। 22 हारे, एक टाई रहा और 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे। 29 जीत के साथ इंग्लैंड पहले और 27 जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर है।
टीम पिछले साल अगस्त में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ही रनर-अप रही थी। पिछले 2-3 सालों में भारतीय टीम ही एकमात्र ऐसी टीम रही जिसने 5 बार की टी-20 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को इस फॉर्मेट में टक्कर दी। भारत ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में टी-20 मैच हराकर उनके 17 मैचों के अपराजेय क्रम को तोड़ा था।
2. साउथ अफ्रीका में ही अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्राई सीरीज भी खेली। टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका से हार गई थी, लेकिन सीरीज के ग्रुप स्टेज में टीम अपराजेय रही थी। अंडर-19 विमेंस टीम ने साउथ अफ्रीका में ही 29 जनवरी को वर्ल्ड कप जीता था।
अंडर-19 टीम की कप्तानी शेफाली वर्मा और विकेटकीपर रिचा घोष इस वर्ल्ड कप में सीनियर टीम से भी खेलते नजर आएंगी। BCCI ने महिला टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए अब महिला IPL भी शुरू कर दिया है।
भारत ने अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप का खिताब साउथ अफ्रीका में ही जीता था। इस भारतीय टीम में सीनियर टीम की शेफाली वर्मा और रिचा घोष भी शामिल थीं।
3. टॉप ऑर्डर में 6 विस्फोटक बैटर
भारत की मौजूद टीम के टॉप ऑर्डर में 6 विस्फोटक बैटर मौजूद हैं, जो बहुत तेजी से रन बनाती हैं। इनमें 2 का स्ट्राइक रेट 130 से ऊपर का है। वहीं, बाकी 4 का स्ट्राइक रेट 105 से 125 के बीच रहता है। इन 6 बैटर्स में ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बाद जेमिमा रोड्रिग्ज, कप्तान हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष और पूजा वस्त्राकर शामिल हैं।
हरमनप्रीत टी-20 में भारत की टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 146 मैच में 2940 रन हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में उनके नाम एक शतक भी है। मंधाना भी टीम की अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनके नाम 112 टी-20 में 2651 रन हैं। ऐसे में टीम इंडिया की बैटिंग इस वर्ल्ड कप में बहुत मजबूत नजर आ रही है।
4. गेंदबाजी में वैराइटी अवेलेबल
बैटिंग के बाद भारत की बॉलिंग लाइन-अप भी मजबूत है। टीम के पास 5 वैराइटी की बॉलर अवेलेबल हैं। ऑफ स्पिनर के रूप में दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर हैं। लेग स्पिनर देविका वैद्य के अलावा राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ के रूप में लेफ्ट आर्म स्पिनर मौजूद हैं। टीम में दाएं हाथ की अनुभवी शिखा पांडे और रेणुका ठाकुर के अलावा लेफ्ट आर्म पेसर अंजलि सर्वनी के रूप में नई बॉल की 3 बॉलर अवेलेबल हैं।
2020 के बाद दीप्ति ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 54 विकेट लिए हैं। गायकवाड़ ने 38 और राधा ने इस दौरान 27 विकेट निकाले। रेणुका सिंह को ICC ने 2022 की इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया।
5. ऑलराउंडर्स की भी कमी नहीं
बैटर्स और बॉलर्स के अलावा टीम में महत्वपूर्ण ऑलराउंडर्स की कमी भी नही है। दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए टी-20 में 96 विकेट लेने के साथ 914 रन भी बनाए हैं। पूजा वस्त्राकर के रूप में पेस बॉलिंग ऑलराउंडर भी मौजूद हैं। उनके नाम भारत के लिए 28 विकेट के साथ 257 रन भी हैं। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर शेफाली वर्मा भी जरूरत पड़ने पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर लेती हैं।
अब जानें भारत का शेड्यूल
टूर्नामेंट की 10 टीमों को 5-5 के ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय टीम इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ ग्रुप-2 में है। भारत का पहला मैच रविवार को चीर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। मैच शाम 6:30 बजे से केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा।
15 फरवरी को वेस्टइंडीज, 18 फरवरी को इंग्लैंड और 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ भारत ग्रुप स्टेज के बाकी मैच खेलगा। सभी मैच शाम 6:30 बजे से शुरू होंगे। इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया केबेरा के मैदान पर मैच खेलेगी।
3 सेमीफाइनल, एक फाइनल खेला
टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक भारत के प्रदर्शन की बात करें तो टीम 7 में से 4 बार नॉकआउट स्टेज तक पहुंचने में सफल रही। 2009 में टीम को न्यूजीलैंड से हार कर बाहर होना पड़ा। वहीं, 2010 और 2018 में इंग्लैंड ने हमें हरा कर वर्ल्ड कप से बाहर किया। 2020 में हम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पहली बार टूर्नामेंट जीतने का सपना ख्वाब ही बनकर रह गया।
बैटर्स, बॉलर्स और ऑलराउंडर्स के मजबूत कॉम्बिनेशन और टीम इंडिया का हाल-फिलहाल फॉर्म उन्हें टूर्नामेंट जीतने का मजबूत दावेदार बता रहा है। ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से चुनौती मिलने के बाद अगर टीम नॉकआउट में पहुंची तो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में देखना महत्वपूर्ण होगा कि टीम टूर्नामेंट में कैसा परफॉर्म करेगी।
टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ जानने के लिए यहां क्लिक करें…
इंडिया विमेंस टीम का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, यस्तिका भाटिया, रिचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओवल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सर्वनी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की ये खबरें भी पढ़ें…
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में सभी 10 टीमों का परफॉर्मेंस एनालिसिस
क्रिकेट में दबदबे की बात आते ही सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया का आता है। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम तो पुरुष टीम से भी एक कदम आगे हैं। टीम ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के 7 में से 5 खिताब अपने नाम किए हैं। सभी 10 टीमों की ओवरऑल वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस, उनकी टीम की बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर और बेस्ट प्लेयर जानने के लिए यहां क्लिक करें…
जानें महिला टी-20 वर्ल्ड कप का इतिहास, शेड्यूल और रिकॉर्ड्स
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के 8वें एडिशन की शुरुआत आज से साउथ अफ्रीका में होने जा रही है। मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच रात 10:30 बजे से पहला मुकाबला खेला जाएगा। इंडियन विमेंस टीम अपना पहला मैच 12 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.