- Hindi News
- Sports
- FIFA World Cup Qatar Germany Vs Japan Score Update Neuer Muller Kai Havartz
स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में उलटफेर का सामना करना पड़ा। उन्हें ग्रुप E के मैच में जापान ने 2-1 से हरा दिया। फर्स्ट हाफ में पेनाल्टी से गोल करने के बाद जर्मनी मजबूत स्थिति में था। लेकिन, सेकेंड हाफ में जापान ने वापसी करते हुए अटैक किया। टीम ने 8 मिनट के अंदर 2 गोल दागकर मैच 2-1 से जीत लिया।
टाकुमो असानो ने दागा डिसाइडर
मैच के 33वें मिनट में जर्मनी के ईकाय गुंडोगान ने पेनाल्टी किक पर गोल किया। फर्स्ट हाफ में स्कोर लाइन 1-0 रही। लेकिन, जापान ने सेकेंड हाफ में जबरदस्त वापसी की। उन्होंने अटैकिंग गेम दिखाते हुए 75वें मिनट में गोल दागा। रित्सु डोआन के इस गोल के बाद भी जापान ने अटैकिंग गेम खेला। उनके लिए टाकुमा असानो ने 83वें मिनट में डिसाइडिंग गोल दागा।
मैच में इसके बाद कोई और गोल नहीं लगा। इस तरह जापान ने 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को हराकर बड़ा उलटफेर किया। जर्मनी 2018 के फीफा वर्ल्ड कप में साउथ कोरिया से हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। उन्हें इस बार भी ग्रुप मैच में एशियन टीम से ही हार का सामना करना पड़ा।
जापान के टाकुमो असानो ने 83वें मिनट में गोल दागा। इस गोल के बाद स्कोर लाइन 2-1 हो गया।
जर्मनी हर मामले में आगे पर बढ़त बनाने में नाकाम
जर्मनी ने गेम में बने रहने की कोशिश की। उन्होंने अटैकिंग गेम भी खेला। पूरे मैच में जर्मनी ने 22 शॉट गोल की तरफ मारे, जबकि जापान ने 13 शॉट ही लिए। इसके साथ ही 74% समय बॉल जर्मनी के कब्जे में रही, लेकिन वे बढ़त नहीं बना सके। टीम के लिए एकमात्र गोल एल्काय गुडोअन ने 33 वें मिनट में पेनाल्टी के जरिए किया।
जापान से ग्रुप E के पहले मैच में हार के बाद निराश जर्मनी के खिलाड़ी।
कोरिया ने सेकंड हाफ में किया कमबैक
साउथ कोरिया का प्रदर्शन पहले हाफ में निराशाजनक रहा। लेकिन टीम ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। सब्स्टिटूशन के तौर पार आए रित्सु दोन और ताकुमा असानो ने गोल दागे। पहला गोल 75 वें मिनट में रित्सु दोन ने किया। मिटोमा ने गोल की तरफ शॉट मारा लेकिन गोलकीपर से टकराकर बोल रित्सु के पास आई। रित्सु ने बॉक्स को नेट तक पहुंचा दिया।
मुंह पर हाथ रख कर जर्मनी ने जताया विरोध
मैच से पहले टीम फोटो के दौरान जर्मनी के खिलाड़यों ने मुंह पर हाथ रखकर विरोध जताया। कतर सरकार ने LGBTQ के समर्थन में लव आर्मबैंड पहनने पर रोक लगाई थी। इसे लेकर जेर्मनी ने विरोध किया।
इस पर जर्मनी फुटबॉल एसोसिएशन ने कहा की, टीम समानता और बराबरी के लिए आर्मबैंड को पहनना चाहते थे, लेकिन हमे ऐसा करने नहीं दिया गया। हमारी आवाज को दबाया गया। इस तरह से विरोध करना ही सही है।
मैच से पहले टीम ग्रुप फोटो के लिए पोज देते हुए जर्मनी के खिलाड़ीयों ने अपना मुंह ढका।
जर्मनी और जापान का स्टार्टिंग लाइनअप
जापान: शुइची गोंडा (गोलकीपर), हिरोकी सकाई, को इटाकुरा, माया योशिदा, जुन्या इटो, यूटो नागाटोमो, वतरू एंडो, एओ तनाका, टेकफुसा कुबो, दाइची कामदा, डाइजेन माएडा।
जर्मनी: मैनुअल नोयर (गोलकीपर), डेविड राउम, एंटोनियो रुड्रिगर, निकोलस सुले, निको श्लोट्टरबेक, जोशुआ खिमीच, एल्काय गुडोअन, जमाल मुसियाला, थॉमस मुलर, सर्ज नाबरी, काई हावर्ट्।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.