Quick News Bit

36 साल बाद अर्जेंटीना वर्ल्ड चैंपियन: फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराया; मेसी के 2 गोल, काम न आई एम्बाप्पे की हैट्रिक

0
  • Hindi News
  • Sports
  • Argentina FIFA World Cup 2022 Champion Lift Trophy After 36 Years | Messi Golden Ball

लुसैल23 मिनट पहले

अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप जीता

लियोनल मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। अर्जेंटीना ने रविवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया। तय 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। फाइनल में मेसी ने दो गोल किए। वहीं, फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक जमाई।

अर्जेंटीना ने 36 साल बाद वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले उसे 1986 में खिताबी कामयाबी मिली थी। अर्जेंटीना का यह ओवरऑल तीसरा खिताब है। टीम 1978 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। वहीं, फ्रांस का लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रहा गया। टीम 2018 में चैंपियन बनी थी। फ्रांस दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हारा है। इससे पहले उसे 2006 में इटली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में हार मिली थी।

अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप जीता।

अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप जीता।

अब देखें पेनल्टी शूटआउट का रोमांच

  • 1-0 : फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने लेफ्ट कॉर्नर में गोल दागा।
  • 1-1 : अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने लेफ्ट साइड पर गोल दागा।
  • 1-1 : फ्रांस के किंग्स्ले कॉमान का शॉट अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टीनेज ने रोक लिया।
  • 2-1 : अर्जेंटीना के पाउलो डीबाला ने गोल दागा।
  • 2-1 : फ्रांस के औरेलियन चौमेनी पेनल्टी मिस कर गए।
  • 3-1 : अर्जेंटीना के लीएंड्रो पेरेडेस ने गोल दागा।
  • 3-2 : फ्रांस के रांडल कोलो मुआनी ने गोल दागा।
  • 4-2 : अर्जेंटीना के गोंजालो मोंटिएल ने गोल दागकर अर्जेंटीना को 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप का चैंपियन बना दिया।

एम्बाप्पे ने जीता गोल्डन बूट
फाइनल में 3 गोल के साथ एम्बाप्पे के इस वर्ल्ड कप में 8 गोल हो गए। उन्हें टूर्नामेंट का गोल्डन बूट अवॉर्ड मिला। उनके बाद अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने टूर्नामेंट में 7 गोल दागे। मेसी ने टूर्नामेंट में 3 असिस्ट भी किए। अपनी टीम को जिताने वाले मेसी को इस प्रदर्शन के लिए गोल्डन बॉल अवॉर्ड दिया गया। यह अवॉर्ड प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को दिया जाता है। अर्जेंटीना के ही गोलकीपर एमिलियो मार्टीनेज को गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड मिला।

मैच के बाद फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी।

मैच के बाद फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी।

90 मिनट में 2-2 था स्कोर
90 मिनट तक स्कोर लाइन 2-2 से बराबर थी। इसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया। एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने 1-1 गोल दागे। 90 मिनट में दोनों टीमों से 4 गोल आए थे। अर्जेंटीना के लिए फर्स्ट हाफ के 23वें मिनट में लियोनल मेसी और 36वें मिनट में एंजल डी मारिया ने गोल दागे। वहीं, फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में 2 गोल दागकर स्कोर लाइन 2-2 से बराबर कर दी। एम्बाप्पे ने 80 मिनट में पेनल्टी से और 81वें मिनट में फील्ड गोल दागा।

फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में 2 गोल दागकर फ्रांस को बराबरी दिलाई।

फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में 2 गोल दागकर फ्रांस को बराबरी दिलाई।

एक्स्ट्रा टाइम में गया मुकाबला
एक्स्ट्रा टाइम के फर्स्ट हाफ में कोई गोल नहीं आया। फिर सेकेंड हाफ के 108वें मिनट में अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने गोल दागकर स्कोर लाइन 3-2 कर दी। अर्जेंटीना बढ़त बना चुका था। तभी 118वें मिनट में कीलियन एम्बाप्पे ने पेनल्टी से गोल दाग कर स्कोर लाइन 3-3 से बराबर कर दी। यह एम्बाप्पे का फाइनल में तीसरा गोल था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की।

फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने फाइनल में हैट्रिक गोल दागे।

फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने फाइनल में हैट्रिक गोल दागे।

पेनल्टी से आया पहला गोल
मैच के 21वें मिनट में अर्जेंटीना के एंजल डी मारिया फ्रांस के पेनल्टी बॉक्स की ओर बॉल लेकर दौड़े। वह लेफ्ट विंग से दौड़ लगाकर बॉक्स के अंदर पहुंचे। लेकिन, फ्रांस के ओस्मान डेम्बेले ने उन पर फाउल कर दिया। फाउल के बाद रेफरी ने अर्जेंटीना को पेनल्टी दे दी।

लियोनल मेसी ने 23वें मिनट में पेनल्टी पर शॉट मारा। बॉल नेट के बॉटम राइट कॉर्नर में गई और अर्जेंटीना 1-0 से आगे हो गया।। इस गोल के साथ ही मेसी के टूर्नामेंट में 6 गोल हो गए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर बन गए।

अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने 23वें मिनट में मैच का पहला गोल दागा।

अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने 23वें मिनट में मैच का पहला गोल दागा।

एंजल डी मारिया ने डबल की बढ़त
शुरुआती बढ़त के बाद भी अर्जेंटीना ने फ्रांस पर अटैक करना जारी रखा। 35वें मिनट में अर्जेंटीना के लियोनल मेसी राइट विंग से बॉल लेकर दौड़े। उन्होंने फ्रांस के पेनल्टी बॉक्स में साथी प्लेयर मैक एलिस्टर को पास दिया। मैक एलिस्टर ने उसी वक्त एंजल डी मारिया को बॉल दी।

36वें मिनट में फ्रांस के गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस डी मारिया की तरफ दौड़े। लेकिन, डी मारिया ने गोल की तरफ शॉट मार दिया। बॉल सीधा नेट में गई और स्कोर अर्जेंटीना के फेवर में 2-0 हो गया।

अर्जेंटीना के एंजल डी मारिया ने 36वें मिनट में मैच का दूसरा गोल दागा।

अर्जेंटीना के एंजल डी मारिया ने 36वें मिनट में मैच का दूसरा गोल दागा।

80वें मिनट में फ्रांस का पहला गोल
79वें मिनट में फ्रांस के कोलो मुआनी अर्जेंटीना के पेनल्टी बॉक्स में बॉल लेकर पहुंचे। अर्जेंटीना के ओटामेंडी ने उन पर फाउल किया। जिसके चलते रेफरी ने फ्रांस को पेनल्टी शूट करने का मौका दे दिया।

कीलियन एम्बाप्पे ने पेनल्टी ली और बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में शॉट मारा। अर्जेंटीना के गोलकीपर एमीलियो मार्टीनेज शॉट को नेट में जाने से रोक नहीं सके।

एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में दूसरा गोल दागा
80वें मिनट में स्कोर लाइन 2-1 होने के बाद फ्रांस ने अटैक करना जारी रखा। 81वें मिनट में फ्रांस के कॉमान ने बॉल लेकर साथी प्लेयर कीलियन एम्बाप्पे को पास दिया। एम्बाप्पे ने थुराम को बॉल दी और थुराम ने वापस एम्बाप्पे को बॉल दे दी।

एम्बाप्पे अर्जेंटीना के पेनल्टी बॉक्स की ओर बॉल ले गए और एक बार फिर बॉटम लेफ्ट कॉर्नर की ओर शॉट मारा। अर्जेंटीना के गोलकीपर इसे भी गोल में जाने से रोक नहीं पाए और स्कोर लाइन 2-2 से बराबर हो गई।

फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने पेनल्टी से अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा।

फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने पेनल्टी से अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा।

108वें मिनट में मेसी ने दागा गोल
एक्स्ट्रा टाइम के फर्स्ट हाफ में कोई गोल नहीं लगा। फिर सेकेंड हाफ के 108वें मिनट में अर्जेंटीना के लौटारो मार्टीनेज ने गोल की तरफ शॉट मारा। बॉल फ्रांस के गोलकीपर से टकरा कर लियोनल मेसी के पास चली गई। मेसी ने गोल की तरफ शॉट मारा और स्कोर लाइन 3-2 हो गई।

अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने 108वें मिनट में मैच का दूसरा गोल दागा।

अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने 108वें मिनट में मैच का दूसरा गोल दागा।

118वें मिनट में एम्बाप्पे की हैट्रिक
116वें मिनट में फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने अर्जेंटीना के पेनल्टी बॉक्स की ओर शॉट मारा। बॉल बॉक्स में खड़े अर्जेंटीना के मोंटिएल के हाथ से टकरा गई। रेफरी ने इसे देखा और फ्रांस को पेनल्टी अवॉर्ड कर दी। कीलियन एम्बाप्पे ने इस बार बॉटम राइट साइड पर शॉट मारकर टीम को बराबरी दिला दी। इस गोल के बाद स्कोर लाइन 3-3 हो गई।

एम्बाप्पे ने मैच में 3 गोल मारे। लेकिन, उनकी टीम हार गई।

एम्बाप्पे ने मैच में 3 गोल मारे। लेकिन, उनकी टीम हार गई।

दूसरे हाफ में फ्रांस ने दिखाया कमाल
दूसरे हाफ में फ्रांस ने दबदबा बनाया। फ्रांस के खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे ने सेकेंड हाफ के 80 और 81वें मिनट में दो गोल मारे। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने गोल की तरफ 6 शॉट मारे, लेकिन फ्रांस ही 2 बार शॉट्स को गोल में कन्वर्ट कर सका। दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने 2 और फ्रांस ने 3 कॉर्नर लिए।

सेकेंड हाफ में फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में 2 गोल दाग कर टीम को बराबरी दिलाई।

सेकेंड हाफ में फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में 2 गोल दाग कर टीम को बराबरी दिलाई।

पहले हाफ में अर्जेंटीना रहा हावी
अर्जेंटीना ने फर्स्ट हाफ में फ्रांस पर पूरी तरह दबाव बनाए रखा। टीम ने फ्रांस को गोल की तरफ शॉट मारने का एक भी मौका नहीं दिया। जबकि, अर्जेंटीना ने फर्स्ट हाफ में गोल की तरफ 6 शॉट मार दिए। इनमें से 2 शॉट पर गोल भी आए। अर्जेंटीना ने 60% समय बॉल पजेशन रखा। उन्होंने फर्स्ट हाफ में 2 कॉर्नर लिए, लेकिन फ्रांस को एक भी कॉर्नर नहीं लेने दिया।

अर्जेंटीना की टीम ने पहले हाफ में अटैकिंग गेम खेलते हुए 2 गोल दाग दिए।

अर्जेंटीना की टीम ने पहले हाफ में अटैकिंग गेम खेलते हुए 2 गोल दाग दिए।

फ्रांस ने जिरूड को भेजा बाहर
फ्रांस ने फर्स्ट हाफ में 2 सब्स्टीट्यूशन कर दिए। टीम के मैनेजर ने 41वें मिनट में ओस्मान डेम्बेले को बाहर भेजकर रांडाल कोलो मुआनी को अंदर भेजा। फिर टीम के लिए टूर्नामेंट में 4 गोल दागने वाले ओलिवर जिरूड को बाहर भेजकर मार्कस थुरम को मैदान में भेजा।

फ्रांस के मैनेजर में टीम के लिए टूर्नामेंट में 4 गोल दागने वाले ओलिवर जिरूड को 41वें मिनट में सब्स्टीट्यूट कर मैदान से बाहर भेज दिया।

फ्रांस के मैनेजर में टीम के लिए टूर्नामेंट में 4 गोल दागने वाले ओलिवर जिरूड को 41वें मिनट में सब्स्टीट्यूट कर मैदान से बाहर भेज दिया।

26वां वर्ल्ड कप मैच मेसी खेले
स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी अपना दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल खेला। वह 2014 के फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में भी अर्जेंटीना से खेले थे। तब टीम को जर्मनी ने 1-0 से हरा दिया था। मेसी के वर्ल्ड कप करियर का यह 26वां मैच भी रहा। मेसी ने जर्मनी के लोथार माथौस का रिकॉर्ड तोड़ा। लोथार के नाम 25 वर्ल्ड कप मैच खेलने का रिकॉर्ड है।

अर्जेंटीना के लियोनल मेसी अपने फीफा वर्ल्ड कप करियर का दूसरा फाइनल खेल रहे हैं।

अर्जेंटीना के लियोनल मेसी अपने फीफा वर्ल्ड कप करियर का दूसरा फाइनल खेल रहे हैं।

दोनों टीमों का स्टार्टिंग लाइनअप

फ्रांस: (4-1-2-3) ह्युगो लॅारिस (गोलकीपर, कप्तान), जूल्स कौंडे, राफेल वराने, डायोट उपमाकानो, थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन रैबियोट, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवर जिरूड, कीलियन एम्बाप्पे।

अर्जेंटीना: (4-4-2) एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नाहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, एंजो फर्नांडेज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजल डी मारिया, लियोनल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज।

फोटोज में देखते चलें मैच का रोमांच…

64वें मिनट में एंजल डी मारिया सब्स्टीट्यूट हो कर मैदान से बाहर चले गए।

64वें मिनट में एंजल डी मारिया सब्स्टीट्यूट हो कर मैदान से बाहर चले गए।

36वें मिनट में डी मारिया के गोल के बाद खुशी मनाते अर्जेंटीना टीम के खिलाड़ी।

36वें मिनट में डी मारिया के गोल के बाद खुशी मनाते अर्जेंटीना टीम के खिलाड़ी।

अर्जेंटीना के एंजल डी मारिया ने मैच के 36वें मिनट में गोल दागा।

अर्जेंटीना के एंजल डी मारिया ने मैच के 36वें मिनट में गोल दागा।

23वें मिनट में गोल दागने के बाद लियोनल मेसी ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेशन किया।

23वें मिनट में गोल दागने के बाद लियोनल मेसी ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेशन किया।

अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने 23वें मिनट में पेनल्टी से मैच का पहला गोल दागा।

अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने 23वें मिनट में पेनल्टी से मैच का पहला गोल दागा।

फ्रांस ने फर्स्ट हाफ में मेसी पर फाउल किया। जिसके बाद मेसी जमीन पर गिर गए।

फ्रांस ने फर्स्ट हाफ में मेसी पर फाउल किया। जिसके बाद मेसी जमीन पर गिर गए।

अर्जेंटीना ने फर्स्ट हाफ के शुरुआती 5 मिनट में ही गोल पर 2 शॉट्स मारे।

अर्जेंटीना ने फर्स्ट हाफ के शुरुआती 5 मिनट में ही गोल पर 2 शॉट्स मारे।

क्लोजिंग सेरेमनी फोटोज में….

कलाकार ओजूना और गिम्स ने वर्ल्ड कप का ऑफिशियल गाया।

कलाकार ओजूना और गिम्स ने वर्ल्ड कप का ऑफिशियल गाया।

क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान लुसैल स्टेडियम में आतिशबाजी हुई।

क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान लुसैल स्टेडियम में आतिशबाजी हुई।

आधा घंटा चली क्लोजिंग सेरेमनी।

आधा घंटा चली क्लोजिंग सेरेमनी।

तस्वीरों में देखें मैच के पहले का माहौल…

स्वीडेन के प्लेयर ज्लातन इब्राह्मोविक और फ्रांस के प्रेसिडेंट एम्मेनुएल मैक्रॉन मैच देखने लुसैल स्टेडियम पहुंचे।

स्वीडेन के प्लेयर ज्लातन इब्राह्मोविक और फ्रांस के प्रेसिडेंट एम्मेनुएल मैक्रॉन मैच देखने लुसैल स्टेडियम पहुंचे।

फैंस लुसैल स्टेडियम पहुंचने लगे हैं।

फैंस लुसैल स्टेडियम पहुंचने लगे हैं।

अर्जेंटीना के प्लेयर लिएनार्दो पैराडेस, रोड्रिगो डी पॉल, अलेग्जैंड्रो गोमेज पिच पर पहुंचे।

अर्जेंटीना के प्लेयर लिएनार्दो पैराडेस, रोड्रिगो डी पॉल, अलेग्जैंड्रो गोमेज पिच पर पहुंचे।

मैच से पहले फुटबॉल लेजेंड्स फ्रेस्को टोटी, रोबेर्टो कार्लोस, मार्को मैटेराजी और काफू स्टडियम पहुंचे।

मैच से पहले फुटबॉल लेजेंड्स फ्रेस्को टोटी, रोबेर्टो कार्लोस, मार्को मैटेराजी और काफू स्टडियम पहुंचे।

फ्रांस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा
पिछले वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी फ्रांस फाइनल में पहुंचा है। 2018 में उसका मुकाबला मोड्रिच की टीम क्रोएशिया से हुआ था। इस बार उसका मुकाबला मेसी की टीम अर्जेंटीना से है। इस वर्ल्ड कप से पहले फ्रांस के बड़े खिलाड़ी जैसे, बेंजेमा, पोग्बा, कांटे और एंकुकु चोटिल हो गए।

इसके बावजूद टीम के मैनेजर डिडियर डिस्चेम्पस ने एक संतुलित टीम बनाई और उसे लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल तक लेकर गए। टीम के 36 साल के स्ट्राइकर खिलाड़ी ओलिवर जीरूड ने हैडर से कमाल दिखाया और 4 गोल किए। स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे गोल्डन बूट की रेस में है। उनके इस वर्ल्ड कप में 5 गोल है।

अर्जेंटीना छठी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में
अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप में अब तक 5 फाइनल खेले हैं। इसमें से 2 जीते हैं। अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप के पहले एडिशन यानी 1930 में पहला फाइनल खेला था। इसके बाद आखिरी बार 2014 में, जिसमें उसे जर्मनी ने 1-0 से हराया था। लियोनल मेसी के पास फुटबॉल की हर बड़ी ट्रॉफी है, लेकिन सिर्फ वर्ल्ड कप उनके ट्रॉफी कैबिनेट में नहीं है।

इस वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को पहले मैच में सऊदी अरब से हार मिली, लेकिन इसके बाद अर्जेंटीना ने हर मैच में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम हर मैच में पहले से अच्छा गेम खेल रही है। अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में इस वर्ल्ड कप में टीम की सबसे बड़ी जीत हासिल की। उसने क्रोएशिया को 3-0 से हराया।

पिछले वर्ल्ड कप में भी भिड़े थे दोनों
फ्रांस और अर्जेंटीना आखिरी बार 2018 वर्ल्ड कप के राउंड ऑफ 16 नॉकआउट मुकाबले में मिले थे। इन दोनों के बीच रोमांचक मैच हुआ था। फ्रांस ने मुकाबला 4-3 से जीता था। इसी वजह से अर्जेंटीना वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। इस बार अर्जेंटीना अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

जानिए अब तक कौन-कौन सी टीमों ने वर्ल्ड कप जीता है…

खबरें और भी हैं…

For all the latest Sports News Click Here 

 For the latest news and updates, follow us on Google News

Read original article here

Denial of responsibility! NewsBit.us is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.

Leave a comment