30 हजार पेंशन के दम पर जी रहे विनोद कांबली: बेरोजगार हैं, आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं; बोले- सचिन तेंदुलकर को सब पता है
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Are Unemployed, Struggling With Financial Constraints; Said Sachin Tendulkar Knows Everything
मुंबई10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के जिगरी दोस्त विनोद कांबली की माली हालत खराब है। वे बेरोजगार भी हैं और इन दिनों काम की तलाश कर रहे हैं। वे अब 30 हजार रुपए की पेंशन के दम पर जी रहे हैं जो उन्हें BCCI दे रहा है। बोर्ड पूर्व क्रिकेटर्स को हर महीने पेंशन भेजता है।
ये वही विनोद कांबली हैं, जिन्होंने अपनी स्कूल के दिनों में सचिन तेंदुलकर के साथ रिकॉर्ड 664 रनों की साझेदारी कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। 34 साल पहले की इस रिकॉर्ड साझेदारी में विनोद कांबली ने 349 रन और सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 326 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, कांबली ने अपने शुरुआती सात मैच में ही 793 रन बनाए थे।
कांबली की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे मैदान पर कोई भी काम करने को तैयार हैं।
मिड-डे से बात करते हुए कांबली ने अपनी स्थिति का खुलासा किया है। सचिन तेंदुलकर के बारे में पूछे जाने पर वे कहते हैं कि उसे सब पता है। उसने मेरी बहुत मदद की है।
चेन-ब्रेसलेट सब गायब, मोबइल स्क्रीन भी फूटी
अब 50 साल के कांबली के गले में न तो गोल्ड चेन है और न ही हाथ में ब्रेसलेट और घड़ी। यहां तक कि उनके मोबाइल फोन की स्क्रीन भी टूट चुकी है।
3 साल पहले कोचिंग दे रहे थे
आखिरी बार वे 2019 में मुंबई टी-20 लीग में एक टीम की कोचिंग कर रहे थे। वे कहते हैं कि मैं मैदान पर कोई भी काम करने के लिए तैयार हूं।
मैं सचिन से उम्मीद नहीं रखता
कांबली आगे कहते हैं, ‘मैं उससे कुछ उम्मीद नहीं करता हूं, उसने मुझे TMGA (तेंडुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल अकादमी) का कार्यभार दिया था। मैं काफी खुश था। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.