शनीर एन सिद्दीकी, दुबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुबई में 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का टिकट पाने की अनोखी होड़ शुरू हो गई है। मैच के टिकट 15 अगस्त को बिकने शुरू हुए थे। सिर्फ 3 घंटे में सारे टिकट बिक गए। डिमांड इतनी थी कि कई प्रशंसकों को 5 लाख से अधिक की ऑनलाइन वेटिंग लिस्ट में शामिल होना पड़ा।
इन सबके बीच क्लासीफाइड वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट धड़ल्ले से ब्लैक में बेचे जा रहे हैं। एक टिकट 5500 दिरहम (करीब 1.20 लाख रु.) में बेचा जा रहा है, जबकि इस टिकट की वास्तविक कीमत 54 हजार रु. है। इसी तरह 5,400 रु. का साधारण टिकट 54 हजार रु. में मिल रहा है।
इस पर एशिया कप के टिकटिंग पार्टनर ‘प्लेटिनम लिस्ट’ ने बताया कि टिकट की ऐसी बिक्री अवैध है। लोगों को ध्यान रखना होगा कि स्टेडियम में एंट्री के दौरान ऐसे टिकटों को अमान्य करार दिया जा सकता है, जो किसी दूसरे माध्यम से खरीदे गए हैं।
आयोजकों ने टिकट बिक्री में बदलाव किया
आयोजकों ने भी अब टिकट बिक्री में बदलाव किया है। अब भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट अन्य मैचों के पैकेज के साथ ही उपलब्ध होंगे। शारजाह निवासी साद अहमद उन खुशकिस्मत लोगों में से हैं, जिन्हें टिकट मिल चुका है। वे बताते हैं- ‘मैंने सुबह 8 बजे ही एक साथ चार कंप्यूटरों पर वेबसाइट खोलीं। भाग्यशाली रहा कि 20 मिनट में ही टिकट मिल गया।’ दुबई में रहने वाले विशाल सिंह कहते हैं कि ऑनलाइन कतार में 4 घंटे बाद सिर्फ एक प्रीमियम टिकट पाने में सफल हो पाए।
सुपर-4 या फाइनल में मुकाबले की उम्मीद
कई प्रशंसक जो पहले मैच का टिकट पाने में असफल रहे, वे फाइनल और सुपर-4 मैच के लिए सीट रिजर्व करने की कोशिशों में जुटे हैं। यहां नौकरी करने भारत से आए अमरदीप सिंह कहते हैं- ‘मैं इसी उम्मीद में हूं कि दोनों प्रतिद्वंद्वी फाइनल में भिड़ेंगे। इसलिए अभी से टिकट कन्फर्म कराना चाहता हूं।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.