मुंबई18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 49 गेंद पर 103 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया। सूर्या को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मैच में मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हराया।
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, कह सकते हैं कि यह मेरी टी-20 पारियों में से सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। मैं जब भी रन बनाता हूं तो मुझे लगता है कि टीम को जीतना चाहिए। मैदान पर काफी ओस थी। मुझे पता कि ऐसी स्थिति में कौन से शॉर्ट खेलने हैं। मैं सीधे हिट करने के बार में नहीं सोच रहा था। मेरे दिमाग में ऐसी परिस्थिति में दो शॉट आ रहे थे। एक फाइन लेग और दूसरा थर्ड मैन की ओर खेलने का। इस तरह के शॉट खेलने के लिए मैंने प्रैक्टिस में काफी अभ्यास किया है। मैं हमेशा क्लियर रहता हूं कि मुझे अपने को साबित करना है और मैं वो करता हूं।
3 दिन के अंदर ही IPL के अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर को भी तोड़ा
सूर्या ने 103 रनों की नाबाद पारी में 11 चौके और 6 छक्के जड़े। सूर्या की यह IPL इतिहास की सर्वश्रेष्ठ स्कोर हैं। इससे पहले IPLके 16वें सीजन में 9 मई को बेंगलुरु के खिलाफ खेले मैच में 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेल कर IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था। 3 दिन बाद अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर को बदल दिया।
उन्होंने विष्णु विनोद के साथ 42 गेंद पर 65 और कैमरून ग्रीन के साथ 18 गेंद पर 54 रन की नाबाद साझेदारी की। ग्रीन के साथ पार्टनरशिप में सूर्या ने 15 गेंद पर 50 रन बनाए।
रोहित शर्मा ने भी की तारीफ
सूर्या की पारी की तारीफ टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी की। उन्होंने मैच के बाद कहा कि ईमानदारी से कहूं तो सूर्या के पास अदभुत आत्मिविश्वास है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत में हम चर्चा कर रहे थे कि क्या हमें दाएं और बाएं हाथ के कॉम्बिनेशन के साथ चलना चाहिए। सूर्या ने कहा कि नहीं, मैं बल्लेबाज़ी के लिए पहले जाना चाहता हूं। वह कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखते।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.