26वां ऑल इंडिया जेपी अत्रे मेमोरियल कप: 1 सितंबर से मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होंगे मुकाबले, इस बार सफेद बॉल होगी इस्तेमाल; देशभर की 16 टीमें लेंगी भाग
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- 26th All India JP Atre Memorial Cricket Tournament Trident Cup From 1st September At IS Bindra Cricket Stadium, Mohali
चंडीगढ़4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
26वां ऑल इंडिया जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पदाधिकारी।
मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में 1 सितंबर से देश भर के क्रिकेट खिलाड़ी अपने खेल दिखाने के लिए पहुंच रहे है। देश का प्रतिष्ठित 26वां ऑल इंडिया जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्राइडेंट कप का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में देश की 16 टीम हिस्सा लेने के लिए पहुंच रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए टूर्नामेंट के आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी सुशील कपूर ने बताया कि इस टूर्नामेंट को आकर्षक बनाने के लिए सफेद बॉल से क्रिकेट खेली जाएगी और इन मैचों में खिलाड़ी रंग-बिरंगे जर्सियों में दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 12 सितंबर को मोहाली आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के कंवीनर विवेक अत्रे ने कहा कि पिछले कई सालों से इस टूर्नामेंट में देश की कई टीमें पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में खेल कर 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अपना बेहतर खेल दिखाया है। उन्होंने पुराने दिनों का याद करते हुए कहा कि कपिल देव, चेतन शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, वसीम जाफर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा सहित कई ऐसे नाम है जिन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 1 सितंबर को आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में यूटीसीए चंडीगढ़ और कैग दिल्ली की टीमों के बीच मुकाबला होगा। इस मौके पर चेयरमैन सीनियर सिलेक्शन कमेटी बीसीसीआई चेतन शर्मा पहुंच कर टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे।
टीमें इस प्रकार है:-
पूल ए
कंसीन्स्ट ऑफ बिहार 11, पीसीए कॉल्टस,प्लेयर्स 11 दिल्ली, एचपीसीए
पूल बी
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ, पंजाब क्रिकेट क्लब, यूपी क्रिकेट एसोसिएशन, आरबीआई मुंबई।
पूल सी
यूटीसीए चंडीगढ़, कैग दिल्ली, दिल्ली कैपिटल, बडौदा क्रिकेट एसोसिएशन
पूल डी
डीडीसीए, मिनर्वा क्रिकेट एकेडमी चंडीगढ़, रण स्टार क्रिकेट क्लब दिल्ली, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.