25 तस्वीरों में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच का रोमांच: सैमसन की 86 रन की पारी भी नहीं जीता पाई, हार के बाद बोले- दो शॉट कम रह गए
लखनऊ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने 63 गेंदों में नाबाद 86 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। मेहमान टीम ने यह मुकाबला 9 रन से जीता।
मैच के बाद दैनिक भास्कर ने संजू सैमसन से हार के दो कारण पूछे। उन्होंने कहा, “वह मैच सिर्फ इसलिए हारे कि दो शॉट कम रह गए अगर दो शॉट पड़ जाते तो नतीजा कुछ और होता।” सैमसन ने कहा कि अब आखिर के 5 ओवर में 50 रन आसानी से बनते हैं।
इकाना में भले ही टीम इंडिया हार गई, लेकिन बारिश के बीच रोमांच में कोई कमी नहीं रही। मैच देखने पहुंचे दर्शकों ने कहा, “मैच देखने में बहुत मजा आया। इस बात की खुशी है कि टीम इंडिया आखिरी दम तक लड़ती रही।” बारिश की वजह मैच देरी से शुरू हुआ और मुकाबले को 40-40 ओवर का कर दिया गया था।
तस्वीरों में देखिए मैच का रोमांच…
संजु सैमसन और श्रेयस अय्यर ने शानदार साझेदारी की। श्रेयस ने भारतीय टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। उन्होंने 37 बॉल में 8 चौके की मदद से 50 रन बनाए।
टिंबा का विकेट लेने के बाद रवि बिश्नोई को बधाई देते कप्तान शिखर धवन। रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।
संजु सैमसन ने 63 बॉल पर 86 रन बनाए। अर्धशतक ठोकने के बाद उन्होंने बैट उठाकर फैंस का अभिवादन किया।
भारतीय कप्तान शिखर धवन पर्नेल की बॉल पर बोल्ड हो गए। पर्नेल ने कुछ इस अंदाज में खुशी का इजहार किया।
टेंबा बाउमा का विकेट लेने के बाद शार्दुल ठाकुर ने इस अंदाज में जश्न मनाया। शार्दुल ने 8 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट झटके।
एडेन मार्करम को आउट करने के बाद कुलदीप यादव हवा में उछल पड़े। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही कमाल की गेंदबाजी की।
भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई विकेट लेने के बाद संजु सैमसन के साथ जश्न मनाते हुए। उन्होंने अपने पहले वनडे मुकाबले में पूरी तरह सेट हो चुके डिकॉक को 48 रन बनाने के बाद LBW किया।
मिलर और क्लासेन के बीच 106 बॉल में 139 रन की साझेदारी हुई। इसकी बदौलत अफ्रीका ने 250 रन का इंडिया को टारगेट दिया था।
मैच के दौरान दर्शक मोबाइल से सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए। वहीं, शुरुआती ओवर में इंडिया के दो विकेट गिरने पर फैंस मायूस दिखाई दिए।
मिलर और क्लासेन के बीच 106 बॉल में 139 रन की शानदार साझेदारी हुई। दोनों खिलाड़ी नाबाद रहे थे।
शार्दूल ठाकुर ने 2 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद इंडियन टीम के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे।
अफ्रीका टीम के खिलाड़ी का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते शार्दुल ठाकुर और संजु सैमसन। शार्दूल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया था। उन्होंने यानेमन मलान को 22 रन पर आउट किया।
भारतीय गेंदबाज आवेश खान इकाना स्टेडियम में बॉलिंग के दौरान इस अंदाज में नजर आए। उन्होंने 8 ओवर में 51 रन दिए हैं।
डिकॉक 9वें ओवर में शार्दूल ठाकुर गेंदबाजी करने आए और दूसरी बॉल पर उन्होंने मलान का आसान कैच छोड़ दिया।
मोहम्मद सिराज की अच्छी गेंद पर मलान मिस हुए। उन्होंने अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया।
अफ्रीकी खिलाड़ी को पवेलियन पहुंचाने के बाद जश्न मनाते विश्नोई और ईशान किशन।
यह फोटो स्टेडिएम में देख रहे दर्शकों की है। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे।
लखनऊ में पहली बार भारतीय टीम ने वनडे मैच खेला है। खिलाड़ी मैच हारने के बाद मायूस दिखाई दिए।
अफ्रीकी कप्तान टेंबा बाउमा का फ्लॉप शो पहले वनडे में भी जारी रहा। वो 12 बॉल में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए
मैच शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका कप्तान तेम्बा बावुमा और भारतीय कप्तान शिखर धवन ट्रॉफी के साथ।
बारिश के बावजूद इकाना स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। करीब 40 हजार फैंस मैच देखने के लिए पहुंचे थे।
बारिश होने पर सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम लौट गए थे। इस दौरान भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव बालकनी में साथी खिलाड़ियों के साथ चर्चा करते दिखे।
बारिश होने पर ग्राउंड को कवर कर दिया गया था। रुक-रुक बारिश होने पर इकाना स्टेडियम को स्टाफ को कई बार कवर हटाना और लगाना पड़ा था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.