- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Australia Tour Of Pakistan 2022: 3 Test 3 Odi 1 T 20I, Team Will Reach Islamabad On February 27
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है। मार्च 2022 में इस सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज में तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी है। आखिरी बार 1998 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। तब मार्क टेलर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।
4 फरवरी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बैठक में पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई है। इसके तहत ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 मार्च से पहला टेस्ट खेलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। दौरे का आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल को टी20 मुकाबले के रूप में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने पाकिस्तान सरकार को दिया धन्यवाद
दौरे को मंजूरी मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव निक हॉकले ने कहा, ‘मैं पीसीबी और पाकिस्तान व ऑस्ट्रेलिया दोनों की सरकारों को शुक्रिया कहता हूं जिनकी वजह से 24 साल में पहली बार दौरे का कार्यक्रम आगे बढ़ा।
यह ऐतिहासिक मौका है। मैं दौरे की प्लानिंग में सहयोग के लिए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन और खिलाड़ियों, कोच, सपोर्ट टीम, स्टाफ व सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स को शुक्रिया कहता हूं। हम दो वर्ल्ड क्लास टीमों के बीच दिलचस्प सीरीज की उम्मीद करते हैं।’
रावलपिंडी में खेले जाएंगे पांच मैच
सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। आखिरी दो टेस्ट कराची और लाहौर में होंगे। तीन वनडे और एक टी-20 का आयोजन रावलपिंडी में होगा। दोनों टीमों के बीच सात मैचो में से पांच मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम 27 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी। यहां सभी खिलाड़ी एक दिन के आइसोलेशन में रहेंगे।
2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था आतंकी हमला
पाकिस्तान में क्रिकेट टीमों की सुरक्षा हमेशा चिंता का विषय रही है। 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें किसी की जान तो नहीं गई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ी घायल हुए थे। इसके बाद सभी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था। पाकिस्तान अपने घरेलू मुकाबले UAE में खेलने पर मजबूर हो गया था।
पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान ने दोबारा अपने शहरों में अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन करना शुरू किया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे जैसी टीमों ने पाकिस्तान जाकर खेला भी, लेकिन कुछ दिन पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.