22 तस्वीरों में देखें भारत VS न्यूजीलैंड का क्रेज: लखनऊ इकाना में न्यूजीलैंड ने सबसे कम स्कोर बनाया; एक भी छक्का नहीं लगा
लखनऊ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मैच जीतने के बाद जश्न मनाने टीम इंडिया के कप्तान और उप कप्तान।
टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भारत के टी-20 इतिहास का पहला मैच है, जिसमें कोई छक्का नहीं लगा है। मैच में 14 चौके लगे। इनमें से 6 कीवी और 8 भारतीय बल्लेबाजों ने जमाए। रविवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड का यह इंडिया के खिलाफ अब तक का सबसे लो स्कोर है। इस लक्ष्य को हासिल करने में टीम इंडिया को 19 ओवर 5 गेंद खेलनी पड़ी।
- मैच के दौरान की तस्वीरें
राहुल त्रिपाठी स्पिन गेंदबाजी के सामने स्वीप खेलते हुए।
राहुल स्पिन गेंदबाजों के सामने थोड़े परेशान नजर आए।
फील्डिंग के दौरान बॉल फेंकता भारतीय खिलाड़ी।
वॉशिंगटन सुंदर ने छोटी लेकिन अच्छी पारी खेली। वह रन आउट हो गए।
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी।
इकाना में क्षमता से ज्यादा दर्शक आ गए थे। इस दौरान लहराता तिरंगा देखने लायक था।
सूर्य कुमार यादव के लिए उनके समर्थन में पोस्टर लिखते दर्शक।
सूर्य कुमार यादव ने चौका लगाया तो पांडया ने उनको गले लगा लिया।
सीएम जब स्टेडियम पहुंचे तो उनके साथ राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।
न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते सीएम आदित्यनाथ।
दर्शकों के बीच हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन स्वीकार करते सीएम।
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को सीएम ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
मैच से पहले गुब्बारे छोड़ते सीएम योगी आदित्यनाथ।
भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग खड़े होकर मैच देखने लगे।
मैच देखने आए दर्शकों में जोश देखने को मिला। करीब 5000 से ज्यादा टी- शर्ट बिके।
मैच को लेकर लोगों को जबरदस्त उत्साह दिखा। दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों को चीयर किया।
टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान कुछ तरह जश्न मनाया गया।
सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन भी इकाना पहुंचे थे।
दर्शकों में मैच के दौरान काफी जोश देखने को मिला।
इकाना के बाहर दोपहर 12 बजे लंबी लाइन लग गई थी।
बक्सर बिहार से आए अर्जन अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेना नहीं भूले।
पांडया और अर्शदीप गेंदबाजी के दौरान कुछ इस अंदाज में नजर आए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.