2027 के बाद कम हो सकता है वनडे क्रिकेट: MCC का सजेशन- द्विपक्षीय सीरीज का मतलब नहीं; लेकिन वर्ल्ड कप जरूरी
स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
MCC ने सजेशन दिया कि 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट के मैचों की संख्या को कम किया जा सकता है। तस्वीर वनडे वर्ल्ड कप की है।
2027 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद से 50 ओवर का क्रिकेट कम किया जा सकता है। मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) क्रिकेट क्लब के 13 सदस्यों ने मंगलवार को मीटिंग में वनडे मैच कम करने का सजेशन दिया। मीटिंग में कहा गया कि द्विपक्षीय वनडे सीरीज का अब कोई मतलब नहीं। टीमों को सिर्फ वर्ल्ड कप से एक साल पहले ही 50 ओवर की द्विपक्षीय सीरीज खेलनी चाहिए।
MCC क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था है। इसी की वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी (WCC) के मेंबर्स ने ऐशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद लंदन में मीटिंग की।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट के साथ चलना जरूरी
MCC मेंबर्स की मीटिंग में फैसला हुआ कि बहुत ज्यादा फ्रेंचाइजी टी-20 क्रिकेट होने से वनडे क्रिकेट का महत्त्व कम होता जा रहा है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट तो रहेगा, लेकिन इसके लिए किसी एक फॉर्मेट के मैच कम करने पड़ेंगे। टेस्ट के मैच वैसे ही कम होते हैं, ऐसे में वनडे मैच ही कम किए जा सकते हैं।
वनडे कम होने से क्वालिटी बढ़ेगी
13 सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व इंग्लिश कैप्टन माइक गैटिंग ने कहा, ’50 ओवर की द्विपक्षीय सीरीज कम करनी होगी, वनडे क्रिकेट कम होने से क्रिकेट की क्वालिटी बढ़ेगी। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले एक साल से द्विपक्षीय वनडे फिर शुरू किए जा सकते हैं। इससे ग्लोबल क्रिकेट कैलेंडर में बहुत जगह खाली होगी।’
क्रिकेट और टी-20 लीग को साथ चलना होगा
ICC के जनरल मैनेजर वसीम खान ने कहा था, ‘2023 से 2027 तक का फ्यूचर टूर प्रोग्राम सेट हो चुका है। इसमें कुछ बदलाव नहीं होंगे। लेकिन भविष्य में इंटरनेशनल मैच और टी-20 लीग्स को साथ में चलना ही होगा।’
ग्राफिक्स में देखें पूरे साल दुनिया भर में होने वाली टी-20 लीग…
फ्रेंचाइजी के लिए देश का कॉन्ट्रैक्ट छोड़ रहे क्रिकेटर
भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड पिछले कुछ महीनों से फ्रेंचाइजी क्रिकेट को लेकर ICC से चर्चाएं कर रहे हैं। बोर्ड का कहना है कि उनके खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने को लेकर सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी छोड़ने को तैयार हो रहे हैं।
इंग्लैंड के ओपनिंग बैटर जेसन रॉय ने अमेरिका की मेजर लीग खेलने के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को बढ़ाने से मना कर दिया। वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लेने से ही मना कर दिया।
IPL की विंडो 2 महीने की हो चुकी है। IPL के साथ ही पूरे साल बाकी देशों का फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी होता रहता है। इन देशों में भी IPL फ्रेंचाइजी की ही टीमें हैं, जिस कारण खिलाड़ियों को सालाना टी-20 कॉन्ट्रेक्ट देने की खबरें भी सामने आने लगी हैं। कई और खिलाड़ी इस तरह के कॉन्ट्रेक्ट के लिए अपने देश का कॉन्ट्रेक्ट को भी छोड़ सकते हैं।
सुनील नरेन 75 घंटे के अंदर अमेरिका, इंग्लैंड और फिर अमेरिका में मैच खेलेंगे
बहुत ज्यादा फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कारण वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन 75 घंटे के अंदर इंग्लैंड और अमेरिका में टी-20 मैच खेलते नजर आएंगे। IPL के बाद 35 साल के स्पिनर नरेन इंग्लैंड चले गए। वह पिछले डेढ़ महीने से इंग्लैंड में ही हैं। 7 जुलाई को उनकी टीम सरे का ‘टी-20 ब्लास्ट’ टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल हुआ, जिसे सरे ने 13 रन से जीता। क्वार्टर फाइनल के बाद नरेन अमेरिका चले गए।
14 जुलाई को भारतीय समयानुसार, सुबह 6 बजे नरेन LA नाइट राइडर्स टीम से मेजर लीग (MLC) में टी-20 मैच खेलेंगे। 15 जुलाई को शाम 7 बजे से नरेन सरे की टीम से सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे। अगर टीम सेमीफाइनल जीती तो फाइनल भी रात 11:15 बजे से होगा। फाइनल के बाद नरेन फिर अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वहां 17 जुलाई को सुबह 6 बजे उनकी टीम का सामना MI न्यू यॉर्क से होगा। इस तरह नरेन 3 दिन के अंदर 2 अलग कॉनटिनेंट ट्रेवल कर 3 या फिर 4 मैच खेलते नजर आएंगे।
35 साल के सुनील नरेन अमेरिका में नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की चौथी टीम का हिस्सा होंगे। वह इससे पहले वेस्टइंडीज, भारत और UAE में भी नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी से भी खेल चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.