2024 टी-20 वर्ल्ड कप का रोडमैप शुरू: हार्दिक बोले- नए टैलंट को मिलेगा मौका, न्यूजीलैंड में युवा खिलाड़ी के पास साबित करने का अवसर
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर 18 नवंबर से वेलिंगटन में टी-20 सीरीज की शुरुआत करेगी। तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। पंड्या ने कहा कि 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से रोडमैप तैयार कर जुटना होगा। यह सीरीज भी उसी का हिस्सा है। इस सीरीज में सीनियर्स खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के पास अपने को साबित करने का मौका है। उन्होंने आगे कहा कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में होना है। अभी दो साल का समय बाकी है। टीम को इस बीच काफी क्रिकेट खेलने हैं। ऐसे में युवाओं के टैलंट को परखने का अच्छा मौका है।
विराट- रोहित सहित सीनियर्स खिलाड़ी को दिया गया है आराम
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी-20 मैच की सीरीज के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टी-20 की कप्तानी सौंपी गई है। जबकि शिखर धवन को वनडे मैचों की सीरीज की कप्तानी दी गई है। न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन, दिनेश कार्तिक को वर्कलोड की वजह से आराम दिया गया है।
न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज 18 नवंबर से।
वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में हार को भूलकर आगे बढ़ने की जरूरत
पंड्या ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुई टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार से निराश हैं। लेकिन इस हार को भूलकर आगे निकलने की जरूरत है। हम प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं। हमें इस हार से सीख लेते हुए अपनी गलतियों को सुधारना होगा और टीम कहां कमजोर है, उसे ठीक करना होगा।
न्यूजीलैंड की टीम हमेशा चुनौती पेश करती है
उन्होंने टी-20 सीरीज को लेकर कहा कि न्यूजीलैंड टीम टी-20 फॉर्मेट में हमेशा चुनौती पेश करती है। हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम भी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का सफर तय कर लौटी है। ऐसे में हम उम्मीद कर रहे हैं कि यहां भी उनके खिलाफ खेलना चैलेंज होगा। ऐसे में युवा खिलाड़ियों से हमें उम्मीद है कि वो इस चुनौती का सामना करेंगे और टीम की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
वेलिंटन में पहले टी-20 मैच से पहले टीम इंडिया ने अभ्यास शुरू किया।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी-20 टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.