2023 से अमेरिकी लीग में खेलेंगे मेसी: बेकहम के क्लब इंटर मियामी से जुड़ सकते हैं मेसी, इस टीम के 35% शेयर खरीदेंगे
- Hindi News
- Sports
- Lionel Messi ‘to Join Inter Miami In 2023’ And Is ‘working On Buying 35 Per Cent Of Shares’ In MLS Club Co .
पेरिसएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में खेलते नजर आ सकते हैं। मेसी अभी फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की ओर से खेलते हैं। उनका पीएसजी से करार जून 2023 तक का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेसी पीएसजी से करार खत्म होने के बाद अमेरिकन फुटबॉल क्लब इंटर मियामी से जुड़ सकते हैं। इस क्लब में डेविड बेकहम का भी मालिकाना हक है। हालांकि, उनके इस क्लब से जुड़ने के पहले इसके 35% शेयर खरीदने की उम्मीद है।
मेसी पिछले समर ट्रांसफर में बार्सिलोना छोड़कर पीएसजी से जुड़ गए थे। उन्होंने पीएसजी से दो साल का करार किया था। डायरेक्टीवी के जर्नलिस्ट एलेक्स कैंडल ने कहा कि उनके 2023 में इंटर मियामी से जुड़ने की उम्मीद है। कैंडल के मुताबिक, इस समय 34 साल के मेसी एमएलएस क्लब के 35 फीसदी शेयर खरीदने पर काम कर रहे हैं। इंटर मियामी के को-ऑनर और कार्यकारी निदेशक जॉर्ज मैस ने कहा, ‘मेसी अभी दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक है। उनके कौशल में कमी नहीं आई है।
मेरा मानना है कि उनके बेकहम के साथ अच्छे रिश्ते हैं। जब वे पीएसजी छोड़ेंगे तो उनके हमारे क्लब से जुड़ सकते हैं। मैं इसे लेकर आशावादी हूं। इसके होने की पूरी उम्मीद है।’ लियोनेल मेसी ने 2020 में एक इंटरव्यू में पुष्टि की थी कि वे भविष्य में अमेरिका जाने के इच्छुक हैं।
इस बीच, मेसी के कैंप ने उनके पीएसजी छोड़ने के बाद इंटर मियामी से जुड़ने और शेयर खरीदने की खबर से इंकार किया है और कहा है कि मेसी ने अभी तय नहीं किया कि पीएसजी से डील खत्म होने के बाद वे क्या करेंगे।
पीएसजी का खुलासा- लियोनेल मेसी के जुड़ने के बाद क्लब के स्पॉन्सरशिप रेवेन्यू में 13% का इजाफा
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.