2022 हुंडई ट्यूशॉ लॉन्च: ADAS फीचर से लैस इकलौती कार, ड्राइवर के बोलने पर चालू हो जाएगा AC, कीमत 27.69 लाख रुपए
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![2022 हुंडई ट्यूशॉ लॉन्च: ADAS फीचर से लैस इकलौती कार, ड्राइवर के बोलने पर चालू हो जाएगा AC, कीमत 27.69 लाख रुपए 2022 हुंडई ट्यूशॉ लॉन्च: ADAS फीचर से लैस इकलौती कार, ड्राइवर के बोलने पर चालू हो जाएगा AC, कीमत 27.69 लाख रुपए](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/10/60_1660136159.gif)
हुंडई ने आज 4th जनरेशन की ट्यूशॉ (Tucson SUV) को 27.69 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। नई पीढ़ी की हुंडई आक्रामक डिजाइन और कई नए एडवांस्ड फीचर्स के साथ आती है, जिसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर-एसिस्टेंस सिस्टम) शामिल है। भारत में इसका मुकाबला जीप कंपास, फॉक्सवैगन टिगुआन और सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस जैसी कारों से है।
इस SUV को पहली बार 2020 में ग्बोबली लॉन्च किया गया था। चौथी पीढ़ी की ट्यूशॉ 2021 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई मॉडल के रूप में उभरी। 2004 में अपनी पहली लॉन्च के बाद से अब तक SUV की 70 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल्स की है। भारत में ट्यूशॉ सेल्स चार्ट में कोई जगह नहीं बना पाई है, लेकिन लेटेस्ट मॉडल इसे बदल सकता है।
लुक और डिजाइन
इसके एक्सटीरियर स्टाइल अपडेट सबसे बड़े और सबसे जरूरी बदलावों में से एक हैं। यह SUV व्हीकल के सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन फिलॉसोफी को दिखाती है। कार के अहम डिजाइन एलिमेंट्स में एक नया पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल शामिल है जो एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स को इंटीग्रेट करता है। ऐसा ही ग्रिल नई हुंडई वेन्यू में देखने को मिलता है। उम्मीद है कि इसे नई क्रेटा SUV में भी इसे दिया जाएगा। रियर में अपडेटेड एलईडी टेल लाइट्स हैं जो बीच में एक एलईडी लाइट स्ट्रिप से जुड़ी हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/10/2022-2_1660136739.png)
अन्य स्टाइलिंग एलिमेंट्स में वर्टिकल एलईडी हेडलैंप, एलईडी लाइट बार के साथ एलईडी टेललाइट्स, नए अलॉय व्हील्स, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च, शार्प कैरेक्टर लाइन, रियर स्पॉइलर जैसे फीचर्स शामिल हैं। कुल मिलाकर, यह SUV पहले की तुलना में ज्यादा आक्रामक दिखाई देती है।
![एलेक्सा की मदद से आप कार का AC कहकर ऑन कर सकते हैं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/10/hyundai-tucson-suv-convenience1-1_1660134942.jpg)
एलेक्सा की मदद से आप कार का AC कहकर ऑन कर सकते हैं।
केबिन और फीचर्स
कार के केबिन को भी कई अपडेट मिले हैं। इसे एक सिंपल और क्लीन अप्रोच के साथ पूरी तरह से नया डैशबोर्ड लेआउट मिलता है। इसके ठीक नीचे एक टच कैपेसिटिव ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। अन्य विशेषताओं में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एंबिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, कीलेस एंट्री और ऑटो-डिमिंग IRVM और मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वायरलेस चार्जर शामिल हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/10/_1660134313.jpg)
ADAS और सेफ्टी फीचर्स
यह लेवल-2 ADAS फीचर के साथ आने वाली सेगमेंट की पहली कार होगी। इसे 19 हुंडई स्मार्टसेंस ADAS फीचर्स के साथ पेश किया गया है। पहाड़ चढ़ना और उतरने का कंट्रोल, 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और एडीएएस लेवल-2, जिसमें स्टॉप एंड गो फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, व्हीकल डिपार्ट अलर्ट और भी बहुत कुछ शामिल हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/10/1_1660134305.jpg)
इंजन और पावर
इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ Nu 2.0-लीटर पेट्रोल यूनिट और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला नया R 2.0-लीटर VGT डीजल इंजन मिलेगा। पेट्रोल इंजन 156 PS का पावर और 192 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि डीजल इंजन 186 PS का पावर और 416 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। डीजल वैरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव के लिए 4WD लॉक मोड मिलता है। Tucson तीन टेरेन मोड्स के साथ आता है – सैंड, मड और स्नो।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.