19 साल के कार्लोस US ओपन चैंपियन: स्पेन के कार्लोस ने नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराया, दुनिया के नंबर वन प्लेयर बने
- Hindi News
- Sports
- US Open 2022 Carlos Alcaraz Wins US Open And Takes World Number One Ranking
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिलाओं के बाद US ओपन को मेंस में भी नया चैंपियन मिला है। स्पेन के 19 साल के कार्लोस अल्कारेज ने रविवार को न्यूयार्क में खेले गए फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-4, 2-6, 7-6 (1), 6-3 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 3 घंटे 20 मिनट तक चला। इस जीत के साथ ही अल्कारेज एटीपी रैकिंग में भी नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। अल्कारेज का यह पहला ग्रैंड स्लैम है।
17 साल में सबसे युवा ग्रैंड स्लैम चैंपियन
पिछले 17 साल की बात करें तो इस दौरान ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी अल्कारेज ही हैं। 2005 में राफेल नडाल ने 19 साल की उम्र में फ्रेंच ओपन जीता था। पिछले 32 साल में US ओपन का खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं। उनसे पहले 1990 में अमेरिका के पीट संप्रास ने 19 साल की उम्र में US ओपन का खिताब जीता था। अल्कारेज को पिछले साल US ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का समाना करना पड़ा था। इस साल उन्होंने ओपन में भी क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया।
कार्लोस अल्कारेज ने रविवार को न्यूयार्क में खेले गए US ओपन के मेंस फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-4, 2-6, 7-6 (1), 6-3 से मात दी।
एटीपी रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
अल्कारेज एटीपी रैंकिंग में भी नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। वह 1973 से शुरू हुई एटीपी रैंकिंग में पहले सबसे कम उम्र के नंबर एक खिलाड़ी भी बन गए हैं। अभी तक यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ल्यूटन हेविट के नाम दर्ज था। हेविट ने 2001 में 20 साल 8 महीने 23 दिन की उम्र में 19 नवंबर को सबसे कम उम्र के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बने थे।
अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचे थे अल्कारेज
स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने सेमीफाइनल मैच में अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को हराकर पहली बार US ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में उन्होंने टियाफो 6-7 (6), 6-3, 6-1, 6-7 (5), 6-3 से हराया था। वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं कैस्पर रूड ने सेमीफाइनल में रूस के करेन खाचानोव को 7-6 (5), 6-2, 5-7, 6-2 से हराकर दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.