18 महीने बाद कमबैक के लिए तैयार हैं रहाणे: बोले-मेरे लिए वापसी स्पेशल, उसी जज्बे के साथ बल्लेबाजी करना चाहता हूं; जैसे आईपीएल में की
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बैटर अजिंक्य रहाणे 18-19 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहें हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रहाणे का परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन रहा। उन्होंने कई मैचों में काफी शानदार पारियां खेली थी। टेस्ट टीम में वापसी रहाणे को IPL और और घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है।
यह वापसी मेरे लिए थोड़ी स्पेशल रही
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले रहाणे ने भारत के प्रैक्टिस सेशन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीवी से कहा, ‘मैंने 18-19 महीनों के बाद वापसी की है। अच्छा या बुरा जो कुछ भी हुआ, मैं अपने अतीत के बारे में नहीं सोचना चाहता हूं। मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं और मैंने जैसी बल्लेबाजी IPL में की उसे जारी रखना चाहता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने निजी तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेलने का पूरा आनंद उठाया क्योंकि पूरे सीजन में मैंने अच्छी बल्लेबाजी की। यहां तक कि IPL से पहले घरेलू सत्र में भी मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। इसलिए यह वापसी मेरे लिए थोड़ी स्पेशल रही।’
IPL-2023 में 326 रन बनाए
रहाणे ने IPL में 14 मैचों में 326 रन बनाए और सबसे खास बात ये कि उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 172.49 का रहा। फाइनल मैच में भी धुआंधार पारी खेलकर उन्होंने टीम को मैच जिताने में अपना अहम योगदान दिया।
आखिरी बार जनवरी 2022 में खेले थे टेस्ट
रहाणे ने आखिरी बार जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारत के लिए एक टेस्ट खेला था और बाद में खराब फॉर्म के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था। उन्होंने सितंबर 2022 में दलीप ट्रॉफी के साथ घरेलू क्रिकेट में मैदान में लौटे, उन्होंने पांच पारियों में 250 रन बनाए, जिसमें वेस्ट जोन के लिए नाबाद 207 रन भी शामिल थे।
रणजी ट्रॉफी में रहाणे सात मैचों में 634 रन के साथ मुंबई के मोस्ट रन-स्कोरर थे, जिसमें हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक और असम के खिलाफ 191 रन शामिल थे।
आठ हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए
रहाणे ने भारत के लिए अब तक 82 टेस्ट में 4931 रन, 90 वनडे में 2962 रन और 20 टी-20 में 375 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 12 और वनडे में तीन दर्ज हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.